अजमेर के रामनगर स्कूल के सेंटर पर चुन्नी उतरवाई और कैमरे के सामने रिकॉर्डिंग की गई।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा -2024 का आयोजन दूसरे दिन भी प्रदेश के 899 सेंटर पर हुआ। महिला कैंडिडेट्स की चुन्नी भी उतरवाई गई। यहां कैमरे के सामने नाम और रोल नंबर बुलवाया गया।
.
इसके बाद चेकिंग कर एक घंटे पहले एंट्री दी गई। परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले सेंटर पर प्रवेश बंद कर दिया। रोजाना दो पारियों में होने वाला ये एग्जाम 12 सितंबर तक चलेगा। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे।
बी ग्रुप के कैंडिडेट्स का पहली पारी में जीके का पेपर हुआ। दूसरी पारी में हिन्दी का पेपर हुआ। सुबह की पारी में 2 लाख 89 हजार 61 और दूसरी पारी में 2 लाख 89 हजार 61 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड है।
1 लाख 98 हजार 638 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। 90 हजार 423 कैंडिडेट परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 68.72 प्रतिशत उपस्थिति रही। दूसरी पारी में 1 लाख 97 हजार 497 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए। 91 हजार 564 कैंडिडेट परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 68.32 प्रतिशत उपस्थिति रही।
इस दौरान परीक्षा 8 सब्जेक्ट के 2129 पदों के लिए हो रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

अजमेर के रामनगर स्कूल सेंटर पर महिला व पुरुष कैंडिडेट्स की अलग अलग कतार लगाकर चेकिंग की गई।

सेंटर के बाहर लगे सूचना पट्ट पर अपने रोल नम्बर व कक्ष की जानकारी लेते कैंडिडेट्स।
एग्जाम में पहचान-पत्र ले जाना जरूरी
- अभ्यर्थियों को पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर एग्जाम सेंटर पर जाना होगा।
- यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो उसे लेकर जाएं।
- प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही लगाना जरूरी है।
- स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- कैंडिडेट प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देश देख सकते हैं।
अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आए अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें।
परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने और अनुचित कामों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित और चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

अजमेर के रामनगर स्कूल सेंटर पर चेकिंग कर एन्ट्री दी गई।

………
पढें ये खबर भी….
जोधपुर में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के नारे लगाए:सीनियर टीचर भर्ती में खुला पेपर मिलने पर किया हंगामा, सीकर में रोने लगी युवती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हुई। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुआ। दूसरा पेपर सामाजिक विज्ञान का दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5.30 बजे खत्म हुआ। (पूरी खबर पढें)