MNREGA workers have not received wages for 90 days Hanumangarh Rajasthan | मनरेगा मजदूरों को 90 दिन से नहीं मिली मजदूरी: हनुमानगढ़ में मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नारेबाजी भी की – Hanumangarh News

1 Min Read



हनुमानगढ़ 90 दिन से मजदूरी न मिलने से परेशान मनरेगा मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत अराईयांवाली के मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने दो सप्ताह की बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग की है।

.

मजदूरों ने इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भी की। रामस्वरूप के अनुसार, हनुमानगढ़ पंचायत समिति कार्यालय से मस्टररोल जारी होकर ग्राम पंचायत अराईयांवाली में पहुंच गए थे।

एलडीसी परमजीत ने मजदूरों को कार्यस्थल पर जाकर काम करने को कहा। मजदूरों ने दो सप्ताह तक काम भी किया। लेकिन 90 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं मिली। जबकि अन्य मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान हो चुका है।

जब मजदूर एलडीसी परमजीत से मिले तो उन्होंने कहा कि पैमाइश न होने के कारण उनके खातों में मजदूरी का भुगतान नहीं होगा। एलडीसी ने मजदूरों को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जाकर पता करने को कहा। मजदूरों ने जिला कलेक्टर से बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान करवाने की मांग की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment