हरियाणा के झज्जर जिले में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उधार सामान नहीं देने के चलते गांव सुलौधा निवासी एक व्यक्ति से रंजिश रखते हुए उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी यु
.
आरोपी ने घर में घुसकर की थी मारपीट मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि उधार सामान ना देने कि रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गंभीर चोट मारने व गंभीर चोट के कारण हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के लड़के विनोद निवासी सुलौधा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया था कि कुछ व्यक्ति लाठी डंडे, कुल्हाड़ी, नुकीले हथियार व तेज धारदार हथियार लेकर हमारे घर में जबरन घुस गए और मेरी बहन व माता के साथ मार पिटाई कि और मेरे पिता जी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को लिया 2 दिन के रिमांड पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा मामले की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुऐ।उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रियांशु निवासी सुलौधा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।