Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरहरियाणा में शपथग्रहण समारोह कल, 50 हजार लोग बुलाए: खाप पंचायतों,...

हरियाणा में शपथग्रहण समारोह कल, 50 हजार लोग बुलाए: खाप पंचायतों, प्रगतिशील किसानों, ड्रोन दीदियों को न्योता भेजा; सभी के ब्रेकफास्ट-लंच की व्यवस्था – Chandigarh News


शपथग्रहण समारोह स्थल का मंगलवार को कार्यवाहक CM नायब सैनी ने जायजा लिया।

हरियाणा में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। मंगलवार को हरियाणा भवन में हरियाणा प्रशासन, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा संगठन की तैयारियों को लेकर अंतिम बैठक हुई। इस बैठक में 40 कमेटियां बनाई गई है

.

इसके अलावा 1 हजार से अधिक वॉलंटियर व्यवस्था का अलग से जिम्मा संभालेंगे। कार्यक्रम के लिए 50 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें खाप पंचायतें, प्रगतिशील किसान, उद्योग जगत की हस्तियां और खिलाड़ी शामिल होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली बता चुके हैं कि शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। कुल 37 बड़े नेताओं की लिस्ट तैयार की गई है।

इनके अलावा भाजपा के बूथ स्तर से लेकर जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। भाजपा ने बकायदा अपने कॉल सेंटरों से हर व्यक्ति को फोन और पर्सनल मैसेज कर निमंत्रण भिजवाया है।

पंडाल में की गईं व्यवस्था के PHOTOS…

शपथग्रहण समारोह में लोगों के लिए की गई बैठने की व्यवस्था।

पंडाल में 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है।

पंडाल में 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है।

शपथग्रहण स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी।

शपथग्रहण स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी।

मौके पर जांच के लिए पहुंचे सुरक्षा एजेंसियों टीमें और खोजी कुत्ते।

मौके पर जांच के लिए पहुंचे सुरक्षा एजेंसियों टीमें और खोजी कुत्ते।

2500 बसों की व्यवस्था शपथग्रहण समारोह के लिए 2500 बसों की व्यवस्था की गई है। हर जिले से पंचकूला के लिए रोडवेज की बसें चलेंगी। इसके अतिरिक्त प्राइवेट बसों का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है। जिला स्तर पर DC को इसकी व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही बसों में बैठते ही नाश्ता दिया जाएगा। इसके लिए हर बस में एक खाना प्रबंधक लगाया गया है जो यह व्यवस्था देखेगा।

50 हजार लोगों के लिए 10 कैटरर्स लगाए कार्यक्रम में 50 हजार लोग शामिल होंगे। इसे लेकर सुबह से ही खाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम के बाद दोपहर का खाना भी बसों में ही दिया जाएगा। इसके लिए वॉलंटियर्स की मदद ली जाएगी। स्पेशल फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे। एक फूड पैकेज में 20 से 30 लोगों के खाने के पैकेट होंगे।

पंडाल में अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे पंडाल में 8 अलग-अलग तरह के ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं। हर ब्लॉक में विशेष कैटेगरी के लोगों को बैठाया जाएगा। ड्रोन दीदी, खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसानों, उद्योग जगत के प्रसिद्ध लोगों, भाजपा पदाधिकारियों से लेकर बूथ लेवल तक के पदाधिकारियों तक अलग-अलग ब्लॉक में बैठे नजर आएंगे।

2 मंच लगाए जाएंगे शपथग्रहण कार्यक्रम में 2 मंच लगाए जाएंगे। एक मंच पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 3 केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह और मनोहर लाल खट्‌टर मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा 19 राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी CM सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, सभी विधायक और केंद्रीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular