छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अतिक्रमण की वजह से एक शव यात्रा को खेतों से गुजरना पड़ा। मामला लालपुर ग्राम पंचायत का है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें श्मशान घाट तक जाने के लिए लोगों को रोड की जगह पगडंडियों का सहारा लेना पड़ा।
.
जानकारी के मुताबिक, लालपुर गांव की जनसंख्या एक हजार से ज्यादा है। लगभग साढ़े आठ सौ मतदाता हैं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और अतिक्रमण के चलते श्मशान घाट के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। जहां रोड होना चाहिए वहां गांव के ही दबंग लोगों ने खेत बना दिया है। वहीं शिकायत पर अधिकारियों का कहना है कि रोड सेंक्शन होते ही इसे बनाया जाएगा।
खेत की पगडंडी से लोग शव यात्रा लेकर श्मसान घाट की ओर जा रहे हैं।
अतिक्रमण हटवाकर रास्ता बनाने की मांग
लोगों का कहना है कि, अतिक्रमणकारी श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में कब्जा कर वहां खेती कर रहे हैं। इसके लिए पहले भी कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया है। लंबे समय से प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और सड़क बनाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा श्मशान घाट के लिए टिन सेट की भी मांग की गई है लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है।
रोड सेंक्शन होगा तो बना देंगे- सीईओ
इस मामले में जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ रवि कुमार से बात की गई। उनका कहना है कि, इसकी फाइल बनी है या नहीं उसे देखना होगा। अगर रोड सेंक्शन नहीं हुआ होगा तो फाइल ऊपर भेजी जाएगी। इसके लिए सरपंच से चर्चा कर प्रस्ताव भी लिया जा रहा है। रोड सेंक्शन होते ही इसे बनाया जाएगा।
…………………………
छत्तीसगढ़ में रोड की समस्या से संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

खाट पर शव लेकर परिजन 7 किमी पैदल चले थे।
जहां 7KM शव लेकर पैदल चले, वहां बनेगी सड़क:लुंड्रा विधायक बोले- घटोन तक सड़क बनाने 7 करोड़ मंजूर, फॉरेस्ट क्लीयरेंस का इंतजार
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जहां खाट पर शव लेकर परिजन 7 किमी पैदल चले, वहां अब पक्की सड़क बनेगी। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। अब लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि, सड़क के लिए 7 करोड़ मंजूरी मिली हुई है। पढ़िए पूरी खबर…

ओडिशा के ठेकेदार बनवा रहे सड़क।
गरियाबंद में ओडिशा के ठेकेदार बनवा रहे सड़क: ग्रामीणों ने हाईवा रोक किया था प्रदर्शन; भारी वाहन गुजरने से हो गई थी जर्जर
गरियाबंद जिले के उसरीपानी में जर्जर सड़क की मरम्मत की जा रही है। यह मरम्मत किए गए वायदे के मुताबिक ओडिशा क्रेशर संचालक करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने हाईवा रोककर प्रदर्शन किया था। हाईवा को छुड़ाने ओडिशा के ठेकेदार ने काम शुरू करवाया है। पढ़िए पूरी खबर…