शाहजहानाबाद पुलिस ने झारखंड की एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। युवती पर आरोप है कि युवती फर्जी प्रवेश पत्र लेकर आर्मी में भर्ती होने के लिए पहुंची थी। इस मामले की शिकायत सुल्तानिया इन्फैंट्री लाइन्स शाहजहानाबाद की तरफ से की गई थी।
.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सुल्तानिया इन्फैंट्री लाइन्स में आर्मी भर्ती परीक्षा का दूसरा फेज चल रहा था। प्रवेश पत्र चेक करने के दौरान शंका होने पर दो युवतियों रुपा और रीमा को पकड़ा। दोनों के प्रवेश पत्र पर फोटो, नाम, पता अलग-अलग था। जबकि रोल नंबर एक जैसा था। जब आर्मी पोर्टल के साइबर सेल में पड़ताल की तो मालूम हुआ कि रीमा का प्रवेश पत्र सही है। जबकि रुपा ने फर्जी प्रवेश पत्र बनवाया है। रुपा से पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 अप्रैल को पटना में आर्मी भर्ती परीक्षा में भी बैठी थी। पुलिस ने आरोपी रुपा भारती (23) झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।