Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारबाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डेंगू से बचाव को लेकर तैयारी: मुजफ्फरपुर...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डेंगू से बचाव को लेकर तैयारी: मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात, लोगों से सतर्क रहने की अपील – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में महामारी और डेंगू से बचाव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दिशा में काम शुरू किया है। जिले के चार प्रखंड की विशेष निगरानी करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। ये निगरानी कर रही ह

.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी विशेष रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जैसे गायघाट, मीनापुर, बोचहां, औराई और कटरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई हैं। इन क्षेत्रों में जल-जमाव के कारण महामारी फैलने का खतरा अधिक है, जिसके चलते स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष निगरानी करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। डायरिया डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने, साफ-सफाई रखने और पानी जमाव से बचने की सलाह दी जा रही है।

डेंगू से रोकथाम के लिए काम जारी

स्वास्थ्य विभाग की टीम डायरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। बीते दिनों जिला में कई प्रखंड में आई बाढ़ के बाद अब बाढ़ का खतरा टल गया है और नदी के जल स्तर में भी तेजी से गिरावट हो रही है। लेकिन, सबसे ज्यादा खतरा अब बाढ़ के पानी से होने वाले जल जमाव और इससे होने वाले कई बीमारी से निपटने की तैयारी की जा रही है।

संक्रमण बीमारी में विशेषकर डायरिया, डेंगू और महामारी शामिल हैं, जिससे निपटने के लिए कार्रवाई तेज हो गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इन प्रखंड क्षेत्र में निगरानी के लिए विशेष रूप, पीएचसी-सीएचसी के लेवल पर काम कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular