हरियाणा से होकर चलने वाली अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन कल जालंधर कैंट स्टेशन पर रखरखाव कार्य के कारण प्रभावित रहेगी। वहीं त्योहार के चलते रेवाड़ी से होकर चलने वाली बाड़मेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में कोच बढ़ाए गए हैं।
.
वहीं मरम्मत कार्य के चलते रेवाड़ी का चिराहड़ा फाटक 6 घंटे बंद रहेगा। गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 19 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा मार्ग में तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाड़ा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
बाड़मेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ाए कोच
गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 21 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली से 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
रेवाड़ी का चिरहाड़ा फाटक रहेगा बंद
रेवाड़ी-जयपुर रेलवे लाइन पर करनावास-बावल के बीच स्थित चिराहड़ा फाटक (एलसी-67) 18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से गुजरना होगा। रेलवे द्वारा ट्रेक पर मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। रेलवे के एसएसई आरके भारद्वाज के मुताबकि, दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक पर आवागमन बंद रहेगा।