Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढरायपुर दक्षिण उपचुनाव...कांग्रेस का कार्यकर्त्ता सम्मलेन आज: हर बूथ से 10...

रायपुर दक्षिण उपचुनाव…कांग्रेस का कार्यकर्त्ता सम्मलेन आज: हर बूथ से 10 नेता सम्मेलन में होंगे शामिल, नेता जानेगे कार्यकर्ताओं के मन की बात – Raipur News


रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का आज कार्यकर्त्ता सम्मलेन है, इस सम्मेलन के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं और प्रभारियों से फीडबैक लेंगे। सम्मेलन में दक्षिण क्षेत्र की सभी बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं की मौज

.

वहीं शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत पार्षद और पूर्व पार्षद भी शामिल होंगे।

कांग्रेस सीनियर नेता

ये सीनियर नेता होंगे शामिल

आज के सम्मलेन में तीनों नए प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

नेता जानेगे कार्यकर्ताओं के मन की बात

इस दौरान वरिष्ठ नेता क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतरने से पहले कार्यकर्ताओं से टोह लेंगे। वहीं उन्हें सभी बूथों के लिए जवाबदारी भी सौंपी जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया जाएगा। सम्मेलन में हो सकती है दावेदारी कार्यकर्ता सम्मेलन में दक्षिण क्षेत्र के दावेदार भी खुलकर सामने आएंगे।

आशीर्वाद भवन में होगा आयोजन

दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक आशीर्वाद भवन होगा। आयोजन को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारी की गई है। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इसमें शामिल होंगे।

हर संभावना तलाश रही कांग्रेस

रायपुर दक्षिण में बदली परिस्थितियों में कांग्रेस सभी संभावनाएं टटोल रही है। बृजमोहन का चुनाव न लड़ना और केंद्र में उन्हें मंत्री न बनाए जाने के कारण कांग्रेस इस सीट को लेकर थोड़ी ज्यादा कॉन्फिडेंस नजर आ रही है।

उपचुनाव एक तरह से विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती भी है। पार्टी के नेता और रणनीतिकार मानते हैं कि उप चुनाव में उन्हें सीधे सरकार से ही जूझना होगा।

एक सीट पर ही उपचुनाव

लोकसभा चुनाव में इस बार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा से टिकट दी गई थी। रायपुर से उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उनकी जीत के बाद रायपुर दक्षिण एक मात्र ऐसी सीट है, जहां उपचुनाव होंगे।

कांग्रेस जल्द ही वार्डों की समीक्षा करने की तैयारी में है। दूसरी तरफ बूथ कमेटियों के गठन के बाद इसका भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। कमेटी में शामिल एक-एक पदाधिकारियों से सीधी चर्चा की जाएगी। जिससे वास्तविक सदस्यों का पता चल सके।

21 जून को रिक्त घोषित की गई थी सीट

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular