भाजपा के सदस्यता अभियान “संगठन पर्व” के तहत रविवार को नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और प्रभारी सुदर्शन गुप्ता ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) को उनके मनीषपुरी स्थित निवास पर पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलाई। साथ ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी
.
सुमित्रा महाजन ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि एमपी में सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने रणदिवे और सुदर्शन को शाबाशी दी, कार्यकर्ताओं की तारीफ की।
मंत्री विजयवर्गीय को भी दिलाई गई सक्रिय सदस्यता।
सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘मैंने पिछले दिनों बैठक में इच्छा जाहिर की थी कि इंदौर में हम 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं, तो 9 लाख से ज्यादा सदस्य बनाना चाहिए। इंदौर ने 9 लाख का आंकड़ा पार कर लिया।’ इसके लिए उन्होंने रणदिवे और सुदर्शन को खासतौर पर बधाई दी। साथ ही कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी खूब तारीफ की।