Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeदेशहेडमास्टर ने चौथी क्लास की छात्रा को बैडटच किया: मेरठ में...

हेडमास्टर ने चौथी क्लास की छात्रा को बैडटच किया: मेरठ में नाखून काटने के बहाने छेड़छाड़ की; टेबल के नीचे छिपे आरोपी को ग्रामीणों ने खींचकर पीटा – Meerut News


भीड़ से बचाकर पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर जमाल कामिल को अरेस्ट किया।

मेरठ में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा को बैड टच किया। चौथी क्लास में पढ़ने वाली मासूम किसी तरह हाथ छुड़ाकर रोते हुए कमरे से बाहर आई। सूचना पर बच्ची के घरवाले और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। हेडमास्टर को पीटने लगे। जान बचाने के लिए वह टेबल के नीचे घुस

.

गुस्साए लोगों ने खींचकर उसे बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे बचाकर गिरफ्तार किया और थाने ले गई। शिक्षा विभाग ने आरोपी को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पूरी घटना मवाना में शुक्रवार की है।

नाखून काटने के बहाने उठाई सलवार
पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपी हेडमास्टर जमाल कामिल के खिलाफ मवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में कहा- मेरी 11 साल की बेटी कक्षा 4 में पढ़ती है। वह शुक्रवार को स्कूल गई थी। हेडमास्टर बच्चों के नाखून चेक कर रहा था। जिन बच्चों के नाखून बढ़े थे उन्हें डांट लगाई और खुद नेलकटर से बच्चों के नाखून काटने लगा।

यहीं पर हेडमास्टर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की।

मां ने बताया- जब उनकी बेटी की बारी आई तो आरोपी बच्ची को अपने कमरे में ले गया। कुर्सी पर बैठाकर बच्ची के पैर के नाखून काटने लगा और बच्ची को बैड टच किया। हाथ छुड़ाकर बच्ची रोते हुए बाहर आ गई। बच्चों ने स्कूल के पास से गुजर रहे बच्ची के चाचा को सारी बातें बताई। उन्होंने फोन कर हम लोगों को सूचना दी। हमारे साथ गांव के लोग भी स्कूल पहुंचे। बच्ची ने रोते हुए मां को घटना के बारे में बताया।

बच्ची की मां बोली- हमें न्याय चाहिए
मां ने कहा- हेडमास्टर ने बच्ची को बैड टच किया। आगे दूसरे बच्चों के साथ भी ऐसा हो सकता है। बच्ची काफी डरी हुई है। हमें इंसाफ चाहिए।

यह तस्वीर आरोपी हेडमास्टर की है।

यह तस्वीर आरोपी हेडमास्टर की है।

बच्चों से मालिश करवाता है टीचर
स्कूल के अन्य बच्चों के पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि आरोपी हेडमास्टर बच्चों से स्कूल में मालिश करवाता है। सीओ मवाना सौरभ सिंह ने कहा- बच्ची के बयान दर्ज करवाए गए हैं, आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया। पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर एससी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें…
‘धर्मांतरण के झूठे केस में 40 दिन जेल में रहा’:बरेली में बाइज्जत बरी हुए युवक का दर्द

‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि जेल जाना पड़ेगा। हमारा हंसता-खेलता परिवार था। अच्छी नौकरी थी। फिर न जाने कैसे-कब, क्या हुआ? लाइफ में उथल-पुथल मच गई। मुझे धर्मांतरण के फर्जी केस में फंसा दिया गया। मैं हिंदू हूं, अपना धर्म कैसे बदल सकता हूं? पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular