कांग्रेस में शामिल होने वाले वकील।
विधानसभा हलका चब्बेवाल से कांग्रेस ने रणजीत सिंह को टिकट दिया है। पेशे से वकील रणजीत कुमार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। रंजीत ने बसपा के टिकट भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। रणजीत ने करीब एक हफ्ते पहले पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के जरिए चंडी
.
एडवोकेट रंजीत कुमार को चब्बेवाल से कांग्रेस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्हें वकील भाईचारे की तरफ से उस समय भारी बल मिला, जब पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के नेतृत्व में दर्जनों वकील कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस का दामन थामने वाले वकीलों में राकेश कुमार अटवाल, केसी कतनोरिया, राजवीर सिंह, अश्वनी कुमार, सुखविंदर सिंह कोटली, मोहन सिंह लेहल रिटायर्ड डीईओ, शरणजीत सिंह, राजविंदर कौर, शिवांगी खोसला, नीरज कुमार, जगनमोहन शर्मा, श्याम भारद्वाज, रंजीत कलसी, हनी आज़ाद, अनिल गेरा, वेगवंत सिंह, प्रशोतम लाल, अकेश बिरला व चरनजीत सिंह आदि शामिल है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ बंटी व राजिंदर सिंह परमार मौजूद थे।