गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र जादोपुर शुक्ल गांव में अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू गोद दिया, जिससे तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
.
जख्मी युवकों की पहचान जादोपुर शुक्ल गांव निवासी राजेश्वर साह के बेटा बिट्टू कुमार,जंगबहादुर सिंह के बेटा आकाश कुमार और हरि सहनी साह के बेटा छोटू साह के रूप में की गई।
एक जख्मी रेफर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि तीनों युवक गांव के ही एक पूल पर बैठकर बात कर रहे थे। तभी चार की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि मौके का फायदा उठा कर चारो हमलावर फरार होने में सफल रहे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मियों के परिजनों को सूचित किया और सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जख्मी बिट्टू की स्थिति बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को होने एक बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद जख्मी युवकों के परिजनों से बात कर जांच शुरू कर दी है।
चाकूबाजी में घायल हुए सभी
जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकू लगने से तीन युवक जख्मी हुए ही एक की स्थिति नाजुक है। गोरखपुर में इलाज किया जा रहा है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।