अस्पताल में भर्ती घायल नेमचंद यादव।
मंडला जिले के नैनपुर जनपद में भालू के हमले में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। बुजुर्ग की पहचान नैनपुर के कनौजिया टोला वार्ड नंबर 14 निवासी नेम चंद यादव (60) के तौर पर हुई है। वह रोज की तरह नैनपुर से लगे फोरेस्ट धनौरा नाका के पास भैंस चराने क
.
मादा भालू के साथ दो बच्चे भी थे। भालू ने नेम चंद यादव पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल नेमचंद जैसे-तैसे बच कर जंगल से बाहर निकला। उसे गंभीरावस्था में सिविल अस्पताल नैनपुर भर्ती कराया गया है।
घायल की स्थिति पर रखी जा रही नजर
बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि भालू के हमले में घायल को अस्पताल लाया गया है। उसका उपचार किया गया है और फिलहाल उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।