गुमाश्ता नगर स्थित तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान पर चल रहे झूला महोत्सव के अंतर्गत 18वें दिन रविवार को कृष्ण भगवान की माखन चोर लीला का नयनाभिराम झूला सजाया गया। इस मनोहरी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लग गया।
.
देवस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पसारी एवं लक्ष्मण पटवा ने बताया कि झूला उत्सव के 18वें दिन सजाए गए माखन चोर लीला के झूले को देखने आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पर पहुंचे। इस मनोहरी झूले के साथ-साथ पुष्प का भी बहुत ही सुंदर श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर नवल मनमोहन मूंदड़ा ने भजनों की रस गंगा बहाई। प्रमुख रूप से ओमप्रकाश पसारी, सूर्यप्रकाश झंवर, विपिन मुछाल आदि उपस्थित थे।
देवस्थान पर जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी
प्रचार प्रमुख राम मूंदड़ा ने बताया कि वेंकटेश बालाजी देवस्थान पर जन्माष्टमी का पर्व 27 अगस्त को रात 11.30 बजे से मनाया जाएगा। वेंकटेश देवस्थान पर सभी उत्सव और त्यौहार उदयात तिथि के आधार पर मनाए जाते हैं, तद्नुसार इस बार भी जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस अवसर पर भगवान के कई स्रोत एवं भजन गाए जाएंगे। रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा एवं प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।