Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeविदेशपटियाला के युवक को अमेरिका में मारी गोलियां: इलाज के दौरान...

पटियाला के युवक को अमेरिका में मारी गोलियां: इलाज के दौरान दम तोड़ा, डेढ़ साल पहले गया था विदेश – Patiala News


मृतक की फाइल फोटो और परिवार विलाप करता हुआ।

पंजाब के पटियाला के कस्बा समाना के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी गई। युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक पंजाब के पटियाला में 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार से अमेरिका जाने को कह रहा था। जि

.

मां बोली- 12वीं के बाद बेटा विदेश जाने की करता था जिद

मृतक की पहचान अरमान सिंह के तौर पर हुई है, जो समाना के गांव कुतबनपुर का रहने वाला था। अरमान की मां ने विलाप करते हुए कहा कि बेटी की बीते दिन उनकी अपने बेटे के साथ बातचीत हुई थी। तब तक वह बिल्कुल ठीक था। मगर देर रात अमेरिका से किसी रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि बेटे को गोली लगी है। बेटा जिद करता था कि वह विदेश जाना चाहता था।

मृतक की फाइल फोटो।

मृतक की फाइल फोटो।

परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई

जानकारी के अनुसार अरमान सिंह अमेरिका में ट्रक चलाने का काम करता था। सुबह उसने काम पर जाना था। उसके घर के पास ही गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या क्यों की गई, इस पर फिलहाल कोई कारण नहीं पता चल पाया है।

अमेरिका में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे के शव को गांव लेकर आने में मदद की जाए। परिवार ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले वह अमेरिका गया था। वहां पर वह अपने रिश्तेदार के साथ रहता था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular