बदायूं में एक युवक ने कहासुनी के चलते पालतू डॉग को उठाकर पटक दिया। बताया जाता है कि उस वक्त युवक शराब के नशे में धुत था। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जबकि मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
.
घटनाक्रम थाना फैजगंज बेहटा का है। यहां के गांव भवानीपुर में रहने वाले मोहर सिंह की पत्नी विनीता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार को गांव का ही मुनेश शराब के नशे में धुत होकर वहां आ धमका।
आरोप है कि मुनेश वहां गालीगलौज कर रहा था। विनीता ने इसका विरोध किया तो उनसे विवाद हो गया। इसी बीच कहासुनी के चलते अचानक उनके पालतू डॉग को उठाकर आरोपी ने जमीन पर पटक दिया। इसके बाद डॉग अचेत हो गया। वहीं आसपास इलाके के लोग भी एकत्र हो गए। इस पर युवक वहां से बाइक स्टार्ट करके चला गया।
डॉग का कर रहे इलाज विनीता ने मंगलवार को ही मामले की तहरीर पुलिस को दी। जबकि डॉग का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में फिलहाल कार्रवाई नहीं की है।