निवाड़ी के पृथ्वीपुर में राज्य आनंद संस्थान के निर्देश अनुसार ‘हर घर दिवाली अभियान’ का शुभारंभ गुरुवार को दिवाली के शुभ अवसर पर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड में किया गया।
.
आनंद विभाग पृथ्वीपुर के ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्रा ने बताया कि अभी भी हमारे समाज में कई परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक समस्या के कारण यह त्योहार नहीं मना पा रहे हैं। राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार पृथ्वीपुर विकासखंड की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वाले परिवारों को दिवाली पूजन सामग्री और मिठाई वितरित की। जिससे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग भी दिवाली का त्योहार मना सकें और माता लक्ष्मी की पूजा कर सकें।
आनंदम सहयोगी अतुल अड़जरिया ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान अपने कार्यक्रमों में मदद को प्रोत्साहित करता है, जिसमें हम अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को निकटवर्ती आनंदम केंद्र में रख देते हैं और जरुरत मंद व्यक्ति उसे अपने घर ले जाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हर घर दिवाली कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आनंद विभाग के ब्लॉक समन्वयक आशीष मिश्र, आनंदम सहयोगी अतुल अड़जरिया, आनंदक योगेश पाठक, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, भगवान दास पाल और सीताराम पाल प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।