Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणादिवाली की रात गैस चैंबर बना हरियाणा: 10 शहरों में AQI...

दिवाली की रात गैस चैंबर बना हरियाणा: 10 शहरों में AQI 500 पार, हिसार, गुरुग्राम, कुरूक्षेत्र में हालात बिगड़े, हेल्थ ईमरजेंसी जैसी स्थिति – Hisar News


हरियाणा के जीटी रोड पर स्मॉग की चादर बिछी हुई है।

हरियाणा में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। सरकार की ओर से दो घंटे ही आतिशबाजी की एडवाइजरी जारी की गई थी मगर शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक जमकर पटाखे बजाए गए। इससे हरियाणा में पहले से खराब चल रही प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ गई।

.

हरियाणा पूरी तरह गैस चैंबर में तब्दील हो गया। हिसार और कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। यहां PM 2.5 और PM 10 500 पार हो गया है। यह इतना खतरनाक है कि अगर स्वस्थ मनुष्य भी इस जहरीली हवा में साफ निकले तो वह बीमार पड़ सकता है। इसके अलावा हरियाणा के 10 शहरों अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जींद, पंचकुला, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और कुरुक्षेत्र में AQI 500 को पार गया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार भी कुछ एक्शन में नजर आई थी। पराली की घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने पर सरकार ने 26 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए थे। 11 अधिकारियों को चार्जशीट किया था जबकि 383 अधिकारियों को नोटिस थमाए थे। इसके अलावा अब तक 186 किसानों पर FIR दर्ज की गई है जबकि 34 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

क्या होता है पीएम 2.5 पीएम 2.5 का मतलब है, हवा में मौजूद छोटे कण या बूंदें जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है। ये कण कई स्रोतों से आते हैं, जैसे कि वाहनों का धुआं, औद्योगिक उत्सर्जन, जंगल की आग, और धूल। पीएम 2.5, वायु प्रदूषण के मुख्य योगदानकर्ताओं में से एक है। पीएम 2.5 के कुछ सामान्य निर्माणों में सल्फेट, नाइट्रेट, अमोनिया, ब्लैक कार्बन, और खनिज धूल शामिल हैं। पीएम 2.5 के संपर्क में आने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, समय से पहले मृत्यु दर में वृद्धि, हृदय या फेफड़ों के रोगों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि, तीव्र और जीर्ण ब्रोंकाइटिस, अस्थमा के दौरे श्वसन संबंधी लक्षण।

कितना खतरनाक है PM 10 PM10 में निर्माण स्थलों, लैंडफिल और कृषि, जंगल की आग और ब्रश,कचरा जलाने, औद्योगिक स्रोतों, खुली जमीन से हवा में उड़ने वाली धूल, पराग और बैक्टीरिया के टुकड़े भी शामिल होते हैं। पीएम 10 कण इतने छोटे होते हैं कि वे आपके गले और फेफड़ों में जा सकते हैं। पीएम 10 का उच्च स्तर आपको खांसी, नाक बहना और आंखों में जलन पैदा कर सकता है। PM 10 का स्तर अधिक होने पर हृदय या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों में अधिक लक्षण हो सकते हैं। लक्षणों में घरघराहट, सीने में जकड़न या सांस लेने में कठिनाई शामिल हो सकती है।

प्रदूषण को लेकर डॉक्टर्स ने क्या कहा…

1. 400 से ऊपर एक्यूआई 25 सिगरेट पीने के बराबर मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि 400 ​​से ऊपर एक्यूआई वाली हवा में सांस लेना एक दिन में 25-30 सिगरेट पीने के बराबर है। 300-350 का AQI एक दिन में 15-20 सिगरेट के बराबर हो सकता है। इससे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

2. एम्स के पूर्व निदेशक ने कहा- कोविड से ज्यादा खतरनाक प्रदूषण दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड 19 की तुलना में प्रदूषण से होने वाली मौतें अधिक हो सकती हैं। हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में वायु प्रदूषण के कारण दुनिया में 80 लाख मौतें हुईं। यह कोविड 19 से हुई मौतों से भी ज्यादा हैं। हमें कोविड की चिंता थी, लेकिन प्रदूषण की नहीं।

WHO के मुताबिक वायु प्रदूषण से इन बीमारियों का खतरा

1. अस्थमा: सांस लेने में कठिनाई होती है, छाती में दबाव महसूस होता है और खांसी भी आती है। ऐसा तब होता है जब व्यक्ति की श्वसन नली में रुकावट आने लगती है। यह रुकावट एलर्जी (हवा या प्रदूषण) और कफ से आती है। कई रोगियों में यह भी देखा गया है कि सांस लेने की नली में सूजन भी आ जाती है।

2. फेफड़ों का कैंसर: स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC) प्रदूषण और धूम्रपान से होने वाला कैंसर है। इसका पता तब चलता है जब SCLC शरीर के अलग-अलग हिस्सों में फैल चुका होता है। साथ ही, नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) तीन तरह के होते हैं। एडेनोकार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और लार्ज सेल कार्सिनोमा।

3. हार्ट अटैक : वायु प्रदूषण से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जहरीली हवा के PM 2.5 के बारीक कण खून में चले जाते हैं। इससे धमनियों में सूजन आ जाती हैं।

4. बच्चों में सांस की दिक्कत: बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होती है। यह नाक, गले और फेफड़ों को संक्रमित करता है, जो सांस लेने में मदद करने वाले अंग हैं। बच्चों को इस बीमारी का खतरा अधिक होता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चे इस बीमारी से सबसे ज्यादा मरते हैं।

5. क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) : क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) एक सांस संबंधी बीमारी है जिसमें मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है। यह बहुत खतरनाक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक सबसे ज्यादा लोग सीओपीडी से मरते हैं।

जानिये प्रदूषण से किस बीमारी का खतरा और उपाय… 1. अस्थमा अटैक का हो सकता है खतरा स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वायु प्रदूषण आपके फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर डाल सकता है। जब प्रदूषित हवा में मौजूद सूक्ष्म कण सांस के साथ अंदर जाते हैं तो इससे फेफड़ों के लिए दिक्कतें बढ़ सकती हैं। यह स्थिति पहले से ही सांस की बीमारियों जैसे अस्थमा और ब्रोंकाइटिस वाले मरीजों के लिए खतरनाक और जानलेवा भी हो सकती है। प्रदूषित हवा में कुछ समय भी रहना अस्थमा अटैक का खतरा बढ़ाने वाली हो सकती है।

उपाय : सांस के मरीजों को घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। बाहर जाना हो तो मास्क जरूर लगाएं। अपने पास इनहेलर और दवाएं हमेशा रखें।

2. हृदय रोगियों के लिए बढ़ सकती हैं दिक्कतें वायु प्रदूषण फेफड़ों के साथ-साथ हृदय रोग के शिकार लोगों के लिए भी बहुत नुकसानदायक है। प्रदूषित वातावरण में रहने से ब्लड प्रेशर बढ़ने, हृदय गति रुकने, स्ट्रोक जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। प्रदूषण के कारण रक्त वाहिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है। वायु प्रदूषण के कारण रक्त वाहिकाएं संकरी और सख्त हो सकती है, जिससे रक्त का प्रवाह कठिन हो जाता है। इस तरह की स्थिति रक्तचाप और हृदय की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ाने वाली हो सकती है। उपाय : हृदय रोग के शिकार लोगों को ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने, खूब पानी पीते रहने और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क लगाने की सलाह दी जाती है।

क्या है सलाह? हिसार में गीतांजली अस्पताल के फिजीशियन डॉ. कमल किशोर कहते हैं, आप पहले से बीमार हों या स्वस्थ, प्रदूषण सभी के लिए खतरनाक है। प्रदूषण के पीक वाले समय जैसे सुबह-शाम घर से बाहर जाने से बचें। पटाखों के धुआं से खुद को बचाएं, अस्थमा रोगियों के लिए इन बातों का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है। घर के भीतर की हवा को साफ-स्वच्छ करने के लिए एयर प्यूरीफयर का इस्तेमाल करें। जहां प्रदूषण का स्तर ज्यादा है वहां मास्क पहनकर रखें जिससे प्रदूषक आपके शरीर में न प्रवेश कर पाएं। किसी भी समय आपको सांस की दिक्कत, छाती में दर्द या जकड़न महसूस होती है तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular