बोरदेही पुलिस ने मारपीट के मामले में पिछले 13 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किए थे।
.
थाना प्रभारी राजकुमार मीना ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालेगांव में रहने वाला 30 वर्षीय मंकुलाल पिछले 2011 से फरार था। उसके खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी 13 साल से अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। उसे मालेगांव से गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह बड़गांव निवासी भगवान दास चिल्हटे को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पर भी मारपीट का सात साल पुराना प्रकरण चल रहा है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।