Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सडेब्यूटेंट का ऑस्ट्रेलिया में अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली...

डेब्यूटेंट का ऑस्ट्रेलिया में अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा – India TV Hindi


Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

घर में टेस्ट सीरीज फतह करने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम 4 नवंबर को पहला वनडे मैच खेलने उतरी लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रही। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले ही मैच में निराश किया जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि गेंदबाजी में पाकिस्तान ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क नाबाद लौटे।

इस मैच में भले ही पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी टीम के एक युवा खिलाड़ी ने जमकर चर्चा बटोरी। इस खिलाड़ी का इस मैच के जरिए वनडे डेब्यू हुआ जिसमें वह बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन शानदार फील्डिंग से सुर्खियां बटोरते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं 21 साल के इरफान खान हैं। इरफान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना वनडे डेब्यू किया। पहले ही मैच में वह अनलकी साबित हुए। वह 22 रन बनाकर रन आउट हुए। हालांकि फील्डिंग में इरफान ने कमाल कर दिया। इरफान खान ने 3 शानदार कैच लपके और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। 

इरफान खान का डेब्यू में कमाल

दरअसल, अपने पहले ही ODI मैच में इरफान खान ने जेक फ्रेजर मक्गर्क, जॉश इंग्लिस और मार्नश लाबुशेन का कैच लपका और बता दिया कि वह कितने गजब के फील्डर है। इरफान खान पाकिस्तान के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले ही ODI मैच में बतौर फील्डर तीन कैच लेने का कारनाम किया। ये बड़ा कारनामा करने वाले दुनिया के 9वें क्रिकेटर हैं। 

इस पहले वनडे मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 204 रनों का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 33.3 ओवरों में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में तीसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम अंतर से जीत (विकेट)

  • 2 विकेट से, सेंचुरियन, 2009 CT (आखिरी गेंद पर)
  • 2 विकेट से, पर्थ, 2010
  • 2 विकेट से, मेलबर्न, 2024

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular