आजमगढ़ के बिहारी जी के मंदिर में रात 12 बजते ही लगे जयकारे।
आजमगढ़ जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले के चौक स्थित बिहारी जी के मंदिर में शाम से ही भक्तों का भारी मेला उमड़ा हुआ था। रात 12 बजते ही जय श्री कृष्ण के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान श्री कृष्ण का जन
.
आजमगढ़ के इस्कान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को लगाया गया छप्पन भोग का प्रसाद।
इस्कॉन मंदिर में लगा 56 भोग का महाप्रसाद
भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में छप्पन भोग का महाप्रसाद लगाया गया है। शाम 4 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो देर रात तक जारी रहा। शाम साढ़े चार बजे हरिनाम संकीर्तन व वैष्णव भजन प्रहलाद कथा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रकाट्य की कथा हुई।
इसके साथ महाभिषेक कार्यक्रम, महाप्रसाद का अर्पण और भक्तों के बीच महाप्रसाद के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गोविंद दास और राधा गोविंद और रामजी ने बताया कि भगवान का जन्म नहीं होता है बल्कि प्रकट होते हैं वह भी मनुष्यों के उद्धार के लिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।