पुलिस की निगरानी में बांटा खाद।
जुलाना में डीएपी खाद नहीं नहीं मिलने से नाराज किसानों ने रोष प्रकट करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की निगरानी में खाद को बांटा गया। उन्होंने कहा कि खाद लेने के लिए घंटों इंतजार करने के बावजूद भी बिना खाद लिए
.
हालांकि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है। वहीं एक किसान को एक आधार कार्ड पर केवल 5 बैग डीएपी ही दिया जा रहा है। किसानों को भय सता रहा है कि गेहूँ की बिजाई के समय उन्हें खाद नहीं मिल पाएगा।
हैफेड मैनेजर पर अपने चहेतों को खाद देने का आरोप
बीते कल जुलाना में केवल 560 बैग ही पहुंचे थे। सूचना पाकर किसान खाद लेने के लिए दौड़े तो कुछ घंटों में खाद खत्म हो गया। जिसके बाद उन्हें बिना खाद लिए ही वापस अपने घर लौटना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि हैफेड मैनेजर ने अपने चहेतों को खाद दे दिया। साथ ही एक दुकानदार को 75 बैग डीएपी खाद दे दिया।
केंद्र इंचार्ज ने किसानों के आरोप को बताया बेबुनियाद
हैफेड खरीद केंद्र इंचार्ज राजू ने कहा कि किसानों को एक आधार कार्ड पर 5 बैग डीएपी खाद दिया जा रहा है। किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जा रही है। अपने चहेतों को खाद देने के आरोप बेबुनियाद हैं। एक ट्राली में कुछ किसान खाद लेकर गए हैं।