टीकमगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महाराजपुरा में अवैध शराब के विक्रय को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। एक पक्ष के लोगों ने महिला पर अवैध शराब
.
महाराजपुरा निवासी अनीता ने बताया कि गांव में दिलीप बाई लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेच रही है। कई बार उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध शराब के विक्रय से पिछले कुछ सालों के दौरान गांव में करीब 10 लोगों की असमय मौत हो चुकी है। बावजूद इसके अवैध शराब के विक्रय पर प्रतिबंध नहीं लग रहा है। अनीता ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं दिलीप बाई ने बताया कि मंगलवार देर रात अनीता का भतीजा शराब लेने आया था। जब उससे कहा कि शराब का विक्रय बंद कर दिया है, तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी दी। दिलीप बाई का कहना है कि उसने शराब का विक्रय बंद कर दिया है। गांव के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं।
मामले की जांच के दिए निर्देश
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।