Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeबॉलीवुडDharmendra referred to his Sholay co-star Amitabh Bachchan as most talented actor...

Dharmendra referred to his Sholay co-star Amitabh Bachchan as most talented actor in industry | धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन को बताया इंडस्ट्री का इंजन: बोले- हम हमेशा उनके पीछे रहते हैं; 8 साल पहले हुआ था शोले की स्टारकास्ट का रीयूनियन


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र और अमिताभ सालों से अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती फिल्म शोले से गहरी हुई थी। धर्मेंद्र की वजह से ही अमिताभ को शोले फिल्म मिली थी। इस फिल्म में जया बच्चन के साथ हेमा मालिनी भी लीड रोल में थीं। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने कुछ साल पहले शोले के रीयूनियन में अपने जीवन और करियर के कुछ मजेदार किस्से शेयर किए। इस दौरान उनकी को-स्टार हेमा मालिनी और जया बच्चन भी मौजूद थीं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी की खूब तारीफ की।

सालों पुरानी है अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती अमिताभ और धर्मेंद्र की दोस्ती बहुत पुरानी है। जब भी ये दोनों किसी मंच पर एक साथ मिलते हैं, तो दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। दोनों ही बॉलीवुड के मशहूर सितारे हैं। साथ ही जुहू इलाके में एक-दूसरे के पड़ोसी भी हैं। ये रीयूनियन दोनों के लिए बेहद खास था, क्योंकि आस-पास रहते हुए भी दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पाते।

अमिताभ ने जया का नाम लेते हुए की हेमा की तारीफ इस दौरान बच्चन ने हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘जया जी मुझे बताती रहती हैं कि हेमा जी कितना काम करती हैं। हम उनके जितना काम नहीं करते। वह राजनीति में हैं। संसद जाती हैं। मथुरा (अपने निर्वाचन क्षेत्र) की देखभाल भी करती हैं। इतना ही नहीं वह नृत्य भी करती हैं। उनके नृत्य प्रदर्शन होते रहते हैं। वह गाती भी हैं। अमिताभ ने कहा, ‘मैं हेमा जी को गारंटी देता हूं कि हम भी अब ऐसा कुछ करने की कोशिश करेंगे।’

इंडस्ट्री के इंजन हैं अमिताभ – धर्मेंद्र धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अमित ने यहां कितना झूठ बोला है। पुरी इंडस्ट्री का इंजन बन गया है। हम सब तो उसके पीछे-पीछे छुक-छुक करके चलते हैं। मैं उसके जैसा बनने की कोशिश करता हूं। लेकिन ये जवान बच्चा मेरा हाथ नहीं आता। ये कुछ न कुछ करता रहता है। इस दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए धर्मेंद्र ने जया बच्चन के बारे में एक प्यारी याद भी शेयर की। धर्मेंद्र ने उन्हें मेरी प्यारी गुड्डी कहा।

अमिताभ – धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में किया काम अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने साथ में शोले (1975), चुपके-चुपके (1975) और राम-बलराम (1980) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। जबकि साल 1971 में धर्मेंद्र और जया बच्चन ने फिल्म मेरी प्यारी गुड्डी में साथ में काम किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular