Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढखरोरा हत्याकांड में खुलासा- पति ही निकला पत्नी का हत्यारा: आरोपी...

खरोरा हत्याकांड में खुलासा- पति ही निकला पत्नी का हत्यारा: आरोपी बोला-पत्नी के थे कई लोगो से अवैध संबंध , परिवार की बदनामी होते देख जान से मार डाला – Raipur News


रायपुर के खरोरा थाना में पुलिस ने ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है । इस मामले में मृतक महिला का पति ही हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी गुलाब चतुर्वेदी (67 साल) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी पत्नी अन्य मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने लगी थी । जिसे मना करने के बावजूद वो नही मान रही थी। जिस कारण गांव में उसके परिवार की बदनामी होता देख उसने पत्नी की हत्या की और पुलिस झूठी जानकारी दी।

मृतक शिव कुमारी गुलाब चतुर्वेदी की दूसरी पत्नी थी और उसका पति ही हत्या का आरोपी निकला।

हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को दी जानकारी पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल 2022 को आरोपी गुलाब चतुर्वेदी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दूसरी पत्नी शिव कुमारी (38 साल)घर में औंधे मुंह गिरी हुई है। जिसके आस-पास बहुत ज्यादा खुन बहा है और उसकी मौत हो गई है।

आरोपी ने बताया था कि घर में आस पास उसकी चूडी बिखरी है और उसने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में लूटपाट की नीयत से आने और जान से मारने की FIR दर्ज करवाई थी। और पुलिस ने इस मालमे में अपराध दर्ज कल लिया था और उसकी लगातार जांच कर रही थी।

ऐसे हुआ खुलासा पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगो से पूछताछ की जिसमें यह पाया गया कि मृतिका का पति गुलाब चतुर्वेदी गांव के लोगो को अलग अलग तरीके से घटना के बारे में बताकर गुमराह कर रहा था।

वही घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाला व्यक्ति मृतिका का पति ही था। पुलिस ने इस संबंध में कई बार गुलाब से पूछताछ की और उसने बयान और मौके पर मिले सबूत और तथ्य अलग-अलग पाए गए। पुलिस ने शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद मृतिका के पति ने ही अपने आरोप को स्वीकार किया तब इस मामले का खुलासा हो पाया। यह पुरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के लांजा गांव का है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular