नीमच शहर के इंदिरा नगर स्थित मंशापूर्ण महादेव, रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। समिति की ओर से लगातार 15 वर्षों से विशाल अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 15वां अन्नकूट रविवार रात को आयोजित किया गया।
.
अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में पहुंचे। आयोजकों ने सभी लोगों को बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और हनुमानजी के दर्शन किए। महिला और पुरुष वॉलिंटियरों ने अन्नकूट प्रसाद के वितरण की व्यवस्था की।
ये भी पहुंचे प्रसादी ग्रहण करने
अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद ग्रहण करने के लिए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी चोपड़ा, क्षेत्रीय पार्षद संगीता मुकेश गुप्ता, शिवसेना नेता रंजन स्वामी, समाजसेवी संतोष चोपड़ा, भाजपा नेता उमराव सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में रहवासी और आम लोग रात में मौजूद रहे।
समिति सदस्यों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि।