Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढबिलासपुर SP की गाड़ी का कटा 2000 चालान: ड्राइवर ने रेड...

बिलासपुर SP की गाड़ी का कटा 2000 चालान: ड्राइवर ने रेड सिग्नल किया जंप, तो रजनेश सिंह को आया SMS, बोले-ऊपर वाला सब देख रहा – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर में पुलिस कप्तान की गाड़ी का कटा चालान।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की गाड़ी के ड्राइवर ने रेड सिग्नल जंप कर ट्रैफिक नियम तोड़े, तो 2 हजार रुपए का चालान कट गया। ट्रैफिक नियम तोड़ने की घटना आईटीएमएस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

.

जब एसपी को सिंग्नल जंप करने का मोबाइल पर मैसेज मिला, तो उन्होंने खुद 2000 रुपए का चालान जमा कर रसीद कटवाई। एसपी ने कहा कि, ऊपर वाला सब देख रहा है। इसलिए लोग खुद यातायात नियमों का पालन करें।

एसपी रजनेश सिंह ने खुद की गाड़ी का कटवाया चालान।

कलेक्टर के साथ कार्यक्रम में जा रहे थे एसपी

दरअसल, एसपी रजनेश सिंह पिछले रविवार की दोपहर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। कलेक्टर अवनीश शरण भी उसी कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इसलिए एसपी कलेक्टर की कार पर बैठ गए। उनके पीछे-पीछे ड्राइवर कार लेकर आ रहा था।

CCTV में रिकार्ड, एसपी को आया मैसेज

सत्यम चौक पहुंचने पर जैसे ही कलेक्टर की गाड़ी आगे बढ़ी, तो सिग्नल रेड हो गया। बावजूद इसके एसपी के ड्राइवर ने रेड सिग्नल जंप कर गाड़ी आगे बढ़ा दिया। यह घटना ITMS के CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गया। साथ ही वाहन नंबर के आधार पर ऑटोमैटिक चालान कट गया। इसका मैसेज भी एसपी के मोबाइल पर आया था।

एसपी के ड्राइवर ने जंप किया रेड सिग्नल।

एसपी के ड्राइवर ने जंप किया रेड सिग्नल।

संदेश यह भी की नियम तोड़ने वाला बख्शा नहीं जाएगा

एसपी रजनेश सिंह ने केवल अपनी गाड़ी का चालान नहीं कटवाया, बल्कि उन्होंने जुर्माने की राशि भी जमा कराते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया। संदेश यह भी है कि, शहर में यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। नियम तोड़ने पर सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी, चाहे कोई भी हो।

ऊपर वाला सब देख रहा है- एसपी

एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि, दोपहर का समय होने के कारण चौक पर भीड़भाड़ नहीं थी। इसके बावजूद हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके माध्यम से पुलिस दिन रात सड़क पर यातायात की निगरानी कर रही है। कोई भी हो यातायात नियमों का उल्लंघन कर बच नहीं सकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि, ऊपर वाला सब देख रहा है, लोग खुद ही यातायात नियमों का पालन करें। इससे यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।

………………………………….

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

छत्तीसगढ़ में चलती कार में लड़के-लड़कियों का स्टंट, VIDEO: खिड़की से लटका युवक, सन-रूफ खोलकर झूमते दिखे; पुलिस ने पकड़वाया कान, काटा चालान

जान जोखिम में डालकर मस्ती करते रहे युवती और युवक।

जान जोखिम में डालकर मस्ती करते रहे युवती और युवक।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार सवार लड़के-लड़कियों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लड़के-लड़कियां कार की खिड़की में लटककर स्टंटबाजी कर रहे हैं। वहीं कुछ तो कार का सन रूफ खोलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो तोरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular