Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeराशिफलअगर कार्तिक पूर्णिमा पर कर लिए ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी का...

अगर कार्तिक पूर्णिमा पर कर लिए ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी का घर में हो जाएगा वास, दिन दूनी होने लगेगी तरक्की..!


Kartik Purnima 2024 Upay: सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को पड़ रही है. इस दिन स्नान-दान करने के साथ ही मां लक्ष्मी पूजन का विधान है. साथ ही दीपदान भी किया जाता है. पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है. इसलिए इस शुभ दिन को लोग तमाम उपाय करते हैं. लेकिन, कुछ उपाय अधिक फलदायी हो सकते हैं. मान्यता है कि, इस दिन मां लक्ष्मी जिन जातकों पर प्रसन्न हो जाती हैं उनको मनचाहा वरदान देती हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

पीपल का उपाय: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पीपल के वृक्ष पर प्रसन्न मुद्रा में वास करती हैं. इस दिन स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ पर दूध में शक्कर मिलाकर चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

खीर भोग का उपाय: मां लक्ष्मी को कार्तिक पू्र्णिमा के दिन खीर का भोग भी लगाना चाहिए. इसके अलावा, पूजा के समय मां लक्ष्मी को पीली कौड़िया अर्पित करें और अगले दिन इन कौड़ियों को धन रखने के स्थान पर रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

दरवाजे का उपाय: देव दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाएं और उसे फूलों से सजाएं. देहरी के दाएं व बाएं ओर दीपक जलाएं. मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण बांधना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आर्थिक खुशहाली आती है.

चंद्र अर्घ्य का उपाय: पूर्णिमा तिथि चंद्रदेव की पूजा के लिए सबसे उत्तम मानी गई है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की जन्मकुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.

दीपदान का उपाय: कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में दीपदान करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है. दीपदान करने से मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु के प्रसन्न होने की भी मान्यता है.

ये भी पढ़ें:  सावधान..! साल 2025 में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ेगी मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!

ये भी पढ़ें:  दुश्मन तो छोड़ो…दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Laxmi puja, Religion



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular