झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पहली चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच 11 बजे तक सरयकेला विधानसभा क्षेत्र के जिलिंगगोड़ा गांव में 70% वोटिंग हो चुकी है। यह गांव पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपाई सोरेन का है। चंपाई सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा के ट
.
चंपाई सोरेन जब जिलिंगगोड़ा बूथ पर मतदान करने पहुंचे तो मीडिया से बातचीत के दौरान कहा-हम कोल्हान की सभी 14 सीटें जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी। इधर, चंपाई के बीजेपी में जाने के बाद हेमंत सोरेन उन्हीं के लगातार प्रतिद्वंद्वी रहे गणेश महाली को अपनी पार्टी में लाकर चंपई सोरेन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया है।