रतलाम में शराब होम डिलीवरी की जा रही है। मंगलवार शाम आबकारी को इस बारे सूचना मिलने पर कार्रवाई की। एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली। झोले में 15 बॉटल अंग्रेजी शराब मिली।
.
शहर में लगातार शराब के होन डिलीवरी के मामले सामने आ रही है। इसी कड़ी में शास्त्री नगर में एक बाइक सवार को रोका। बाइक पर रखे झोले की जांच की तो उसमें 15 बॉटल व्हीस्की मिली। बाइक सवार गोपाल पिता राधेश्याम निवासी अलकापुरी रतलाम को गिरफ्त में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत केस दर्ज किया। कुल जप्त शराब व बाइक अनुमानित मूल्य 81830 रुपए है।
वृत्त प्रभारी रतलाम पुष्पराज सिंह ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत होन डिलीवरी करने वाले को पकड़ कर कार्रवाई की है। शराब कहां से ली थी और कहां देने जा रहा था। इसकी पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अशोक दवे, वंदना अग्रवाल, कांस्टेबल भगवतीलाल सोलंकी, भावना आदि शामिल रहे।