पिछले साल से टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की वापसी का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा था आखिरकार वो पल आ ही गया। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 360 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में सफल रहे। शमी ने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना कमबैक किया।
पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही शमी चोट के कारण मैदान से दूर थे। शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें आपरेशन कराना पड़ा था। इसके बाद से ही वह बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने फिट होने के जानकारी दी लेकिन फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। अब शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की लेकिन कुछ खास नहीं कर सके।
पहले दिन शमी ने किया निराश
दरअसल, मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में पहले दिन 10 ओवर गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका सके। नतीजा ये हुआ कि मध्य प्रदेश ने पहले दिन के खेल के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मध्य प्रदेश ने बंगाल की पारी को 228 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 103 रन बना लिये। क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बंगाल को इस मैच में जीत की जरूरत है।
शमी ने चार ओवर अपने शुरूआती स्पैल में तीन चौके खाये और 16 रन खर्च किए। उनका 6 ओवर का दूसरा स्पैल अधिक प्रभावशाली था। इसमें उन्होंने एक मेडन के साथ 18 रन खर्च किए। शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई और भारतीय टीम से जुड़े लोगों की नजर रहेगी। घरेलू मैचों में मजबूत प्रदर्शन से वह बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद के मैचों के लिए टीम में वापसी कर सकते है।
दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
शमी पहली बार रणजी मैच में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ खेलते हुए नजर आए। कैफ ने मध्य प्रदेश की पारी में गिरने वाला एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को 13 रन पर आउट किया। मध्य प्रदेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्रांशु सेनापति ने 103 गेंदों में 44 रन और भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार 55 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
(Inputs- PTI)
यह भी पढ़ें:
अर्शदीप ने किया बुमराह और भुवी का कीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले भारत के पहले पेसर बने
सेंचुरियन में भारत के खिलाफ हुआ सबसे बड़ा करिश्मा, एक झटके में सारे कीर्तिमान हो गए ध्वस्त
Latest Cricket News