हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी में पिकअप व ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
.
हादसा भंरवाईं गांव के पास सुबह के समय हुआ है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विक्की निवासी सहरसा बिहार के तौर पर हुई है। युवक दिहाड़ी मजदूरी का काम चिंतपूर्णी क्षेत्र में करता था।
पुलिस ने कब्जे में लिए सीसीटीवी फुटेज
युवक के दो दो छोटे बच्चे हैं। जिसके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। चिंतपूर्णी ट्रैफिक इंचार्ज सुनील राणा ने बताया कि घटना सुबह की है पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली हैं। पुलिस मामले की जांच कर ही है।