करसिंधु गांव पहुंचे कांग्रेस सांसद जयप्रकाश।
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उचाना हलके के करसिंधु गांव पहुंचे। यहां उन्होंनें ईवीएम और भाजपा की बिना पर्ची-बिना खर्ची के नारे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में खर्ची से नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनके नेता के पास वॉट्स
.
ईवीएम को लेकर जयप्रकाश ने कहा कि सवाल सरकार के सामने रखता हूं कि आप एक मोबाइल पूरा दिन प्रयोग करोगे, तो उसकी बैटरी डाउन होगी। शाम को उसी मोबाइल को 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाओगे बैटरी रिचार्ज हुई है। जहां मेरा बेटा विकास चुनाव लड़ रहा था।
उन्होंने कहा कि ईवीएम की बैटरी 75 प्रतिशत है, जो 14 विधानसभा है हरियाणा की वहां पर बैटरी है 98, 99 प्रतिशत तो कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति जिसको आईटी का ज्ञान है मोबाइल रखता हो। दो प्रतिशत तो मोबाइल रखा रखा भी डिस्चार्ज हो जाता है। ये तीन दिन रखी रही। सुबह पोलिंग के दिन पांच तारीख की पोलिंग थी हमारे वरिष्ठ नेता के पास फोन आया कि आपकी कई विधानसभाओं में जबरदस्ती हराया जाएगा।
नेता विपक्ष नहीं चुने के सवाल पर बोले सांसद
नेता विपक्ष नहीं चुने जाने पर जयप्रकाश ने कहा कि दुष्प्रचार किया जा रहा है अभी ऐसी क्या जल्दी है, बना देंगे। महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव व कई जगह उप चुनाव हैं। नायब सिंह सैनी को बने हुए 28 दिन हो चुके है। आज तक अपना पीएस (पर्सनल सचिव) नहीं बना सके, मुख्यमंत्री कार्यालय का जो स्टाफ होता है, वो नियुक्त नहीं हुआ है। इसका मतलब उनका अधिकारियों पर विश्वास नहीं है।