Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढबिलासपुर में नन्हें बच्चों की योगकला, VIDEO: स्वदेशी मेले का हुआ...

बिलासपुर में नन्हें बच्चों की योगकला, VIDEO: स्वदेशी मेले का हुआ रंगारंग आगाज, डिप्टी सीएम साव बोले- स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से समृद्ध होगा भारत – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर में शुक्रवार को स्वदेशी मेले का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ योगकला की शानदार प्रस्तुति दी। मेले के उद्घाटन अवसर पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से जहां देश समृद्ध

.

उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद और केंद्र सरकार की योजनाओं का असर है कि हमारा देश विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। अब यहां के लोग रोजगार नहीं, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने का काम किया है।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति।

इसके साथ ही स्वदेशी जागरण मंच जैसी संस्था ने लोगों के मन में स्वदेशी अपनाने की भावना को जागृत किया है। यही नहीं विदेशों में स्टॉल लगाकर हमारे ग्रामीणों ने अपने उत्पाद को मार्केट देने का काम किया है। कार्यक्रम को शहर विधायक अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के साथ ही महापौर रामशरण यादव ने भी संबोधित किया।

सांस्कृतिक आयोजनों की रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास को नृत्य के जरिए प्रस्तुत किया। बता दें कि योगकला में निपुण इन बच्चों ने राष्ट्रीय अवार्ड भी हासिल किया है। कार्यक्रम में लोक कलाकारो ने भी छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अतिथियों ने किया शुभारंभ।

डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अतिथियों ने किया शुभारंभ।

बता दें कि 6 दिवसीय इस आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं भी होंगी, जिसमें शिशु वेशभूषा स्पर्धा, रंग भरो प्रतियोगिता, वॉयस ऑफ बिलासपुर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, केश सज्जा प्रतियोगिता होगी। इसके प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसमें स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई है। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के ललीत माखीजा, प्रवीण झा, अरुणा दीक्षित, डॉ नीता श्रीवास्तव, लता गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular