Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeबिजनेसपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: पेगाट्रॉन का आईफोन...

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: पेगाट्रॉन का आईफोन प्लांट खरीदेगा टाटा ग्रुप, टॉप-10 में 8 कंपनियों की वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ घटी


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, Pegatron Iphone Tata Group Apple

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टाटा ग्रुप से जुड़ी रही। टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर पेगाट्रॉन के भारत में एकमात्र आईफोन प्लांट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का प्लान बना रही है। वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.65 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप लूजर रहा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. पेगाट्रॉन का आईफोन प्लांट खरीदेगा टाटा ग्रुप: दोनों कंपनियों के बीच एडवांस्ड स्टेज में बातचीत, पिछले साल विस्ट्रॉन का प्लांट खरीदा था

टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर पेगाट्रॉन के भारत में एकमात्र आईफोन प्लांट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का प्लान बना रही है। पेगाट्रॉन को यह प्लांट तमिलनाडु में है। इससे एक नया जॉइंट वेंचर बनेगा, जो एपल सप्लायर के रूप में टाटा की पोजिशन को मजबूत करेगा।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच इस डील का ऐलान पिछले सप्ताह आंतरिक रूप से हुआ है। इस डील के तहत टाटा के पास 60% हिस्सेदारी होगी और वह जॉइंट वेंचर के तहत डेली ऑपरेशंस देखेगी। वहीं पेगाट्रॉन बाकी हिस्सेदारी रखेगी और टेक्निकल सपोर्ट देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. टॉप-10 में 8 कंपनियों की वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ घटी: पिछले हफ्ते के कारोबार में HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹46,729 करोड़ घटा, इंफोसिस टॉप गेनर रही

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.65 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप लूजर रहा। हफ्ते भर के कारोबार के दौरान बैंक का मार्केट कैप 46,729.51 करोड़ रुपए कम होकर 12.94 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

HDFC बैंक के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दूसरा सबसे बड़ा लूजर रहा। SBI का मार्केट कैप हफ्ते भर में 34,984.51 करोड़ रुपए गिरकर 7.17 लाख करोड़ रुपए रह गया है। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC, भारती एयरटेल, LIC और ICICI बैंक का मार्केट कैप भी कम हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार यानी 20 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे।

वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उनका मानना है कि निफ्टी-50 गिरकर 23,320 के स्तर तक जाएगा, हालांकि इस स्तर के आस-पास इसमें सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि बाजार की मैन डायरेक्शन आगे निगेटिव ही रहने वाली है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. बोइंग ने 400 एम्प्लॉइज को भेजा छंटनी का नोटिस: वित्तीय संकट से गुजर रही कंपनी, लगभग 17,000 जॉब कटौती की योजना

बोइंग ने अपने प्रोफेशनल एयरोस्पेस लेबर यूनियन के 400 से अधिक मेंबर्स को छंटनी के नोटिस भेजे हैं। कंपनी इस समय वित्तीय संकट, नियामक चुनौतियों और आठ हफ्ते की मशीनिस्ट यूनियन की हड़ताल से जूझ रही है। प्रभावित कर्मचारी जनवरी के मध्य तक पेरोल पर रहेंगे।

बोइंग ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह आने वाले महीनों में अपनी वर्कफोर्स में से 10% (लगभग 17,000 जॉब) कटौती करेगी। CEO केली ऑर्टबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी को हमारी फाइनेंशियल रियल्टी के अनुरूप अपने वर्कफोर्स के लेवल को रीसेट करना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

होमलोन समय से पहले चुकाने के बजाय निवेश फायदेमंद: सुरक्षित कर्ज पर ब्याज कम लगता है, जबकि निवेश पर मिल सकता है ज्यादा रिटर्न

आपके पास कुछ अतिरिक्त रकम आ गई है और आप चाहते हैं कि होमलोन को फोरक्लोज यानी समय से पहले बंद कर दिया जाए या प्री-पेमेंट किया जाए। लेकिन, प्री-पेमेंट से पहले इससे जुड़े सभी पहलुओं पर विचार कर लेना ठीक रहेगा।

हो सकता है उस रकम को निवेश करके प्री-पेमेंट से मिलने वाले फायदे से ज्यादा लाभ मिल जाए। ध्यान रखें कि अधिकांश वित्तीय संस्थान लोन के शुरुआती वर्षों में ब्याज की ज्यादा से ज्यादा रकम वसूल कर लेते हैं। ऐसे में बहुत बाद में प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर से ज्यादा फायदा नहीं होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

आय अनिश्चित हो तो फ्लेक्सिबल SIP के जरिए निवेश बेहतर: जानें कि उम्र और जरूरतों के हिसाब से आपके लिए कौन सी SIP सही है

भारत में सिस्टमैटिक इन्वेस्मेंट प्लान यानी SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर, 2024 तक देश में SIP पोर्टफोलियो की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो गई। लेकिन सभी SIP एक जैसे नहीं होते। ये मुख्य रूप से 5 तरह के होते हैं। इनके बारे में जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उम्र और जरूरतों के हिसाब से कौन सी SIP आपके लिए सही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शुक्रवार को गुरुनानक जयंती और शनिवार-रविवार को अवकाश के चलते बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular