A bike rider was hit by a pellet in Khedi Bosar village | खेड़ी बोसर गांव में बाइक सवार युवक को लगा छर्रा: झालावाड़ अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस कर रही जांच – jhalawar News

2 Min Read



खानपुर उपखंड क्षेत्र के खेड़ी बोसर गांव में एक युवक के कंधे में छर्रा लगने पर झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झालावाड़ के खानपुर उपखंड क्षेत्र के खेड़ी बोसर गांव में बुधवार रात को एक युवक को बाइक पर जाते समय कंधे में छर्रा लग गया। पीड़ित युवक की पहचान हरि बल्लभ (26) के रूप में हुई है, जो बारां जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र के किशनपुरिया का रहने वाला है।

.

हरि बल्लभ ने बताया कि वह अपने दो दोस्त शिवराज और लक्ष्मण के साथ खानपुर से अपने गांव जा रहा था। खेड़ी बोसर गांव से गुजरते समय अचानक उसके कंधे में कुछ लगा और जलन महसूस हुई। वह वहां खड़े लोगों से पूछताछ करने रुका। कुछ लोगों ने उसे कंकर लगने की बात कहकर अस्पताल जाने की सलाह दी।

खानपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसे छर्रा लगा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और युवक को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में युवक का वहां इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ है।

खानपुर थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि वे पीड़ित से झालावाड़ अस्पताल में मिले हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार पीड़ित युवक आईसीसी क्षेत्र में काम करता है। युवक ने कहा कि वह घटनास्थल पर मौजूद लोगों को चेहरे से पहचानता है, लेकिन घटना कैसे हुई, इसकी पूरी जानकारी उसे नहीं है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment