Monday, December 30, 2024
Monday, December 30, 2024
HomeबॉलीवुडA news gave the idea of the film | एक खबर ने...

A news gave the idea of the film | एक खबर ने दिया फिल्म का आइडिया: दो गैंगस्टर की सच्ची लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे हैं करण गुलियानी, बोले- ऑडियंस इमोशनल हो जाएंगे


19 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर करण गुलियानी को असल जिंदगी पर फिल्में बनाना बहुत पसंद है। हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया, जो दो गैंगस्टर की खास लव स्टोरी पर आधारित होगी। इस फिल्म का आइडिया उन्हें एक खबर से मिला, जिसने उनका दिल छू लिया।

दैनिक भास्कर से बात करते हुए करण ने फिल्म के बारे में कई बातें की, जैसे कि इसकी रिसर्च, कहानी और आने वाली चुनौतियां।

एक खबर ने दिया फिल्म का आइडिया

करण ने बताया, ‘मैं नैनीताल के एक आश्रम में गया था, जिसे कैची धाम कहते हैं। वहां एक बात महाराज जी ने कही थी- ‘लव इज मोर पावरफुल थेन इलेक्ट्रिसिटी।’ उस वक्त तो यह बात साधारण सी लगी, लेकिन जब मैं दिल्ली वापस आया, तो एक खबर ने मुझे चौंका दिया। खबर थी कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी ने राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी कर ली। यह पढ़कर मेरे दिमाग में सवाल आया कि इन दोनों का प्यार कैसे हुआ होगा, क्योंकि उनका पूरा जीवन अपराध से जुड़ा था। इसी सोच ने मुझे फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।’

गैंगस्टर की कहानी, जिसमें दिखेगी सच्चाई और इमोशन

करण ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ क्राइम की कहानी नहीं है, बल्कि यह दिखाएगी कि प्यार कितनी बड़ी ताकत हो सकता है। मैंने इस कहानी पर काफी रिसर्च की है। सबसे पहले मैंने काला जेठड़ी और अनुराधा जी से संपर्क किया। शुरुआत में वे थोड़ा डाउटेड थे, लेकिन तीन महीने बाद उन्होंने मुझे बताया कि वे चाहते हैं कि मैं ही यह फिल्म बनाऊं। उनकी जिंदगी के बारे में और उनके अनुभवों को जानने के बाद मुझे फिल्म का फोकस साफ हो गया।’

किरदार और स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

करण ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। ‘हमारी टीम हर महीने एक हफ्ते तक उनके साथ रहती है। हम अनुराधा जी से मिलकर उनके असली अनुभवों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में कुछ फिक्शनल एलिमेंट्स होंगे, ताकि कहानी दिलचस्प बने, लेकिन असली चीजें भी नजर आएंगी। फिल्म का मेन मैसेज यही रहेगा कि प्यार किसी भी चीज से बड़ा होता है।’

सोशल मीडिया ट्रोलिंग के लिए तैयार

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बारे में पूछे जाने पर करण ने कहा, ‘आजकल हर चीज पर ट्रोलिंग होती है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि फिल्म में कुछ भी फेक न हो। हम असली लोकेशन्स पर शूट कर रहे हैं, ताकि सब कुछ रियल लगे। मेरी कोशिश है कि फिल्म में प्यार की ताकत को सच्चाई के साथ दिखाया जाए।’

ऑडियंस को फिल्म जरूर पसंद आएगी

करण ने बताया कि यह फिल्म एक खास मैसेज लेकर आएगी। ‘मैं क्राइम को प्रमोट नहीं करना चाहता। मेरी फिल्म दो लोगों के प्यार की कहानी है, जो अपनी मुश्किलों के बावजूद एक-दूसरे के साथ हैं। अनुराधा जी ने मुझे एक बात कही थी- ‘यह आत्माओं का मिलन है।’ यह शब्द मेरे दिल को छू गए। मैं चाहता हूं कि फिल्म में यही सच्चाई ऑडियंस तक पहुंचे।’

करण को पूरा यकीन है कि यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आएगी। ‘यह कहानी सच्ची है और पूरी तरह से इमोशनल है। जब लोग इसे देखेंगे, तो उन्हें समझ आएगा कि प्यार में कितनी ताकत होती है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाएगी। वे इमोशनल हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular