सिरोही के लखेराव तालाब में डूबने से युवक की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंच पूर्व विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही के लखेराव तालाब में गुरुवार को एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हीरागर वास निवासी मगन भील की तालाब में डूबने से जान चली गई। कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
.
मृतक को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मुआवजे की मांग की।
सिरोही एसडीएम हरि सिंह देवल, डीएसपी मुकेश चौधरी और तहसीलदार जगदीश कुमार अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य स्वीकृत है। नगर परिषद सिरोही ने 5 मई को फर्म को कार्यादेश दिया था। फर्म को 15 मई से काम शुरू करना था।
लोढ़ा ने कहा कि स्थल ठेकेदार के कब्जे में होने के बावजूद लापरवाही बरती गई। उन्होंने कलेक्टर को कल ही इस स्थिति से अवगत कराया था। पूर्व विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।