A young man was hit by a train in Pali | पाली में ट्रेन की चपेट में आया युवक: भीनमाल गया था, ट्रेन की चपेट में आने से पहुंच गया हॉस्पिटल – Pali (Marwar) News

1 Min Read



पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में घायल युवक का उपचार करते हुए चिकित्साकर्मी।

पारिवारिक काम से रेलवे भीनमाल गया एक 21 साल का युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार जालोर जिले के आहोर निवासी 21 साल का जयपाल पुत्र मनोहरलाल प

.

बता दे कि पाली रेलवे स्टेशन पर भी बुधवार को ट्रेन से कटने से एक 38 साल के युवक की मौत हो गई थी। युवक साईकिल स्टैंड पर अपनी बाइक रखने के बाद प्लेटफॉर्म पर आया और ट्रेन आने पर पटरी पर सो गया। जिससे ट्रेन ऊपर से गुजरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।



Source link

Share This Article
Leave a Comment