Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeबॉलीवुडAamir Khan and Vinesh Phogat video call Photos viral on social media...

Aamir Khan and Vinesh Phogat video call Photos viral on social media | आमिर ने विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात की: ओलिंपिक परफॉर्मेंस की तारीफ की, फाइनल मैच से ठीक पहले डिस्क्वालिफाई हो गई थीं रेसलर


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने रेस्लर विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात की है। दोनों की वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

आमिर के साथ वीडियो कॉल करतीं रेसलर विनेश फोगाट।

आमिर के साथ वीडियो कॉल करतीं रेसलर विनेश फोगाट।

रेसलर कृपा शंकर भी नजर आए
यह तस्वीर किसी इवेंट की है जहां विनेश लंच टेबल पर बैठकर आमिर के साथ फोन पर वीडियो कॉल कर रही हैं। विनेश के साथ रेसलर कृपा शंकर भी मौजूद हैं जिन्होंने आमिर की फिल्म ‘दंगल’ के एक्टर्स को ट्रेनिंग दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉल के दौरान आमिर ने विनेश को उनके ओलिंपिक 2024 के सफर पर बधाई दी। विनेश भी आमिर के इस स्वीट जेस्चर से सरप्राइज और खुश हैं।

तस्वीरों में विनेश के साथ रेसलर कृपा शंकर भी नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में विनेश के साथ रेसलर कृपा शंकर भी नजर आ रहे हैं।

ओलिंपिक फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई हो गई थीं विनेश
इंडियन रेस्लर विनेश ने पिछले महीने हुए पेरिस ओलिंपिक के 50 केजी वुमन फ्रीस्टाइल रेस्लिंग के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी पर मैच से ठीक पहले ओवरवेट होने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) अपील की थी।

पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश की यह फोटो सामने आई थी।

पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश की यह फोटो सामने आई थी।

दुखी होकर विनेश ने की रिटायरमेंट की घोषणा
हफ्ते भर चली सुनवाई के बाद CAS ने भी उनकी अपील खारिज कर दी थी और विनेश को बिना मेडल ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद विनेश ने देश लौटने से पहले ही इंटरनेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

विनेश ने यह पोस्ट शेयर कर रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

विनेश ने यह पोस्ट शेयर कर रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

वर्कफ्रंट पर आमिर इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही ‘सितारे जमीं पर’ में नजर आएंगे। वहीं बतौर प्रोड्यूसर वो सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ समेत कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular