Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
HomeबॉलीवुडAamir Khan came out in support of Rhea Chakraborty, said people think...

Aamir Khan came out in support of Rhea Chakraborty, said people think you are a villain | रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे आमिर खान: कहा- आज भी लोग आपको गलत नजर से देखते हैं, हर किसी को लगता है आप विलने हैं


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में आमिर खान, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान आमिर खान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के साथ हुए बुरे व्यवहार पर बात करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने रिया के सपोर्ट में कहा है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई थी, जिससे आज भी लोग उन्हें विलेन समझते हैं।

पॉडकास्ट में आमिर खान ने रिया का सपोर्ट कर रहा है, हमारी जिंदगी एक पंख की तरह है, एक हवा का झोंका आता है और पंख उड़ जाता है। आपके साथ भी यही हुआ। आपकी जिंदगी ठीक जा रही थी, लेकिन आपकी जिंदगी में एक हादसा हुआ, जिससे आपकी जिंदगी उल्टी हो गई। अचानक पूरी दुनिया में हर किसी को ये लगा कि आप कोई विलेन हो। आम इंसान को क्या पता रिया कैसी है। लोगों को एक चीज बोली गई है, जो सच नहीं है। लेकिन उन लोगों को लगता है कि वही सच है और वो मान लेते हैं।

आगे आमिर खान ने कहा, मैं लोगों को ब्लेम नहीं करना चाहता, लेकिन मीडिया को इतना ज्यादा नहीं करना चाहिए था, बहुत ज्यादा किया। बहुत ज्यादा झूठ कहा, बहुत ऊटपटांग चीजें कहीं।

आमिर की बात सुनकर जवाब में रिया चक्रवर्ती ने कहा, ये पॉडकास्ट शुरू करने का मेरा एक कारण ये भी रहा। उस हादसे के बाद मैंने कई बार इंटरव्यू देने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे ठीक नहीं लगा। हाल ही में मैं एक बड़े पॉडकास्टर के पॉडकास्ट में गई थी। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि आओ और दोस्तों की तरह बात करो, मैं आपको जर्नलिस्ट की तरह ट्रीट नहीं करूंगा, मैं पॉडकास्टर हूं। लेकिन उसने मेरे साथ उससे भी बदतर काम किया, तो मैंने वो पॉडकास्ट रिलीज ही नहीं होने दिया। कम से कम मुझे पता है कि ट्रेडिशनल मीडिया किस तरह करेगी, तो मैं अपने गार्ड्स लेकर जाऊंगी। उस दिन मैंने फैसला किया कि मुझे एक सेफ स्पेस बनाना है, जहां मुझे लोगों से बात करनी है।

रिया की बात पर आमिर ने कहा, आज भी लोग आपको गलत नजर से देखते हैं, क्योंकि उनको गलत बताया गया है। मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे उन्हें भी आपकी सच्चाई समझ आए।

आगे रिया ने आमिर को शुक्रिया कहते हुए कहा है, मेरी इस हीलिंग जर्नी में आप एक बेहतरीन शख्सियत रहे हैं, जिन्हें मैंने जाना है। आपने मुझे एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई थी, जो आपने खुद प्रोड्यूस की थी। मैं बहुत गुस्से में रहा करती थी, जब ये सब हुआ था। मैं सोचती थी कि ये ड्रामा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है। फिर एक दिन आपने मुझसे कहा कि बैठो और ये डॉक्यूमेंट्री देखो, उसका नाम रूबरू रोशनी है। वो डॉक्यूमेंट्री फिल्म लोगों को माफ करने के बारे में है। तुरंत तो नहीं, लेकिन बाद में मुझे एहसास हो गया कि खुद को और सबको माफ कर देना चाहिए।

रिया चक्रवर्ती से बातचीत के दौरान आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर और फिल्मों से ब्रेक लेने पर भी बात की है। बताते चलें कि आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। रिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्होंने कोविड महामारी के दौरान ही फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था। क्योंकि अब वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। हालांकि अब आमिर खान एक लंबे ब्रेक के बाद सितारे जमीन पर से कमबैक करने वाले हैं।

फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगी।

फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आएंगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular