एसएसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते छात्र व एबीवीपी कार्यकर्ता।
ग्वालियर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। छात्राओं का आरोप था कि चित्रकला विभाग के एचओडी एसके मैथ्यू द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ की जाती है। गंदे-गंदे मैसेज भ
.
करीब दो से तीन घंटे छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को प्रोफेसर पर मामला दर्ज करने का एक्शन लेना पड़ा है। रात 11 बजे तक कम्प्यूटर पर FIR लिखी जा रही थी। बता दें जिस एसके मैथ्यू पर मामला दर्ज हुआ है। वह एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू के पति हैं।
प्रो. मैथ्यू पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में पदस्थ चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर साजन कुरेन मैथ्यू पर वहां पढ़ने वाली छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीते दिनों इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी की तालाबंदी भी की गई थी। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू उन्हें देर रात कॉल करते हैं। गंदे-गंदे मैसेज भेजते हैं। कॉल रिसीव नहीं करने पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। यहां तक की कई बार अश्लील हरकतें भी कर चुके हैं।
इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के कुलगुरु सहित कुल सचिव से भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ विभागीय जांच की बात कही जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को साथ लेकर एसएसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू की पत्नी पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी के पद पर हैं। जिस कारण पुलिस उन पर मामला दर्ज नहीं कर रही है। छात्रों ने करीब दो घंटे से ज्यादा प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए विवश होना पड़ा।
देर रात झांसी रोड थाना में दर्ज हुआ मामला
शहर के झांसी रोड थाना में एडिशनल एसपी प्रतिमा मैथ्यू के पति व राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व चित्रकला विभाग के एचओडी एसके मैथ्यू पर एक 24 वर्षीय छात्रा द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। प्रोफेसर पर छात्राओं को गंदे मैसेज भेजना, छेड़ना और देर रात कॉल करना आदि मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
सीएसपी हिना खान ने बताया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़, गन्दे मैसेज करने का आरोप लगाते हुए प्रोफेसर पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। अब इस मामले में मामला दर्ज किया जा रहा है।