Action of Nagar Nigam Heritage on dilapidated buildings | जर्जर इमारतों पर नगर निगम हेरिटेज का एक्शन: सुभाष चौक में 5 भवन गिराए, 10 चिह्नित इमारतों को मरम्मत का नोटिस, देखें वीडियो रिपोर्ट – Jaipur News

1 Min Read



गुरुवार को निगम ने पांच जर्जर मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

जयपुर में बीते दिनों सुभाष चौक स्थित चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत के बाद नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को निगम ने पांच जर्जर मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

.

किशनपोल जोन के डिप्टी कमिश्नर दिलीप बामानी ने बताया- किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 खतरनाक भवनों की पहचान की गई है। इनमें से कुछ मालिकों को मरम्मत के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

निगम ने सात भवनों को तत्काल गिराने के लिए चिह्नित किया। बुधवार को दो भवनों को गिराया गया। इसके बाद गुरुवार को पांच और भवनों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई शहर में जर्जर इमारतों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment