Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
HomeबॉलीवुडActress Asha Sharma died at the age of 88 | एक्ट्रेस आशा...

Actress Asha Sharma died at the age of 88 | एक्ट्रेस आशा शर्मा का 88 की उम्र में निधन हुआ: मौत की वजह साफ नहीं, प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में शबरी बनी थीं


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

88 साल की एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। हालांकि एक्ट्रेस की मौत की असल वजह सामने नहीं आई है।

आशा शर्मा ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। वे 2023 की फिल्म आदिपुरुष में शबरी के किरदार में देखी गई थीं।

CINTAA ने एक्ट्रेस की मौत पर जताया शोक

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने रविवार दोपहर 3:01 बजे एक्स हैंडल पर ट्वीट करके आशा शर्मा के निधन की जानकारी दी। उन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

पिछले अप्रैल से बिस्तर पर थीं आशा शर्मा

आशा शर्मा के निधन पर एक्ट्रेस टीना घई ने मीडिया से बात करते हुए कहा- पिछले साल उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद वे 4 बार गिर गई थीं। वे पिछले अप्रैल से ही बिस्तर पर थीं। वे उस स्टेज में भी काम करने के लिए तैयार थीं। वे अंतिम सांस तक काम करना चाहती थीं।

फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर बोले- वे एक अच्छी इंसान थीं

आशा शर्मा की मौत पर फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे कितनी शानदार एक्ट्रेस और इंसान थीं। यह सुनकर बहुत दुख हुआ।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ भी किया था काम

आशा शर्मा ने 13 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें फिल्मों और टीवी शोज में मां और दादी के किरदार के लिए जाना जाता था। उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दो दिशाएं में भी काम किया था। इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा, अरुणा ईरानी और निरूपा रॉय जैसे कलाकार भी थे।

इसके अलावा आशा शर्मा को मुझे कुछ कहना है, प्यार तो होना ही था और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में भी देखा गया था।

फेमस टीवी शोज का भी हिस्सा रहीं

फिल्मों ज्यादा आशा शर्मा को छोटे पर्दे पर दर्शकों ने देखा है। उन्होंने मन की आवाज प्रतिज्ञा, कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शोज में काम किया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular