8 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस हिना खान, जो ‘बिग बॉस 11’ की पहली रनर-अप रही हैं, हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। इस एपिसोड में हिना का दिल छूने वाला सफर और इमोशनल पल देखने को मिला। कुछ महीने पहले हिना ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। शूटिंग के दौरान, हिना और सलमान के बीच हुई इमोशनल बातचीत ने वहां मौजूद ऑडियंस का दिल छू लिया।
आप फाइटर हैं- सलमान खान
हिना खान जैसे ही मंच पर पहुंचीं, उन्होंने अपने अंदाज में ‘लग जा गले’ गाना गुनगुनाया। सलमान खान ने उन्हें गले लगाया और कहा, ‘इंशा अल्लाह, आप जल्दी ठीक होंगी। आप फाइटर हैं।’ इस दौरान, हिना थोड़ी भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां आकर बहुत स्ट्रेंथ मिलती है, खुशी मिलती है। आपसे मिलके बहुत अच्छा लगता है। यह शो और आप मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं।’
सलमान खान की प्रेरणादायक बात
इस इमोशनल पल के बीच सलमान खान ने अपनी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने हिना के इस स्ट्रगलिंग फेज को बेहद प्रेरणादायक बताया। सलमान ने कहा, ‘हम सभी की जिंदगी में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं। जिंदगी आसान नहीं होती। कभी छोटे बच्चों की जिम्मेदारी होती है, तो कभी अलग तरह के स्ट्रगल का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आपका स्ट्रगल खास रहा है। आप जिस तरह से अपनी चुनौतियों का सामना करते हैं, वह हमें हमेशा प्रेरित करता है।’
हिना का दिल छूने वाला जवाब
सलमान की इस बात पर सहमति जताते हुए हिना ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि आपकी बातों से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है। आपने हर मुश्किल का सामना जिस तरह से किया है, वह हम जैसे लोगों को ताकत देता है। मेरी यह जर्नी आसान नहीं रही है। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मेरे फैंस और परिवार का जो प्यार मुझे मिला है, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मुझे मेरी इस जर्नी ने और मजबूत बनाया।’
शेरखान बनने की जर्नी
‘बिग बॉस 11’ के दौरान हिना खान को ‘शेरखान’ का टैग मिला था। मंच पर जब उनकी जर्नी का AV दिखाया गया, तो वह गर्व से मुस्कुराईं और कहा, ‘यह नाम सिर्फ एक टैग नहीं, बल्कि मेरी ताकत है। आज भी लोग मुझे शेरखान के नाम से पहचानते हैं। यह जर्नी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।’
‘बिग बॉस’ के घर में हिना की एंट्री
इस बार हिना खान ‘बिग बॉस 18’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। उन्होंने घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स को रिश्तों की सच्चाई और एक ‘रियलिटी चेक’ देने की बात कही। हिना ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि एक हफ्ते लोग बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं और अगले हफ्ते एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। यह हिपोक्रेसी समझ में नहीं आती। मैं घरवालों से पूछने जा रही हूं कि आखिर वो क्या कर रहे हैं? उनको सच्चाई दिखाना बेहद जरुरी है।’