16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनन्या पांडे ने बुधवार रात मुंबई में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। इवेंट में करण जौहर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, इब्राहिम खान, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और शनाया कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।
इवेंट में शाहरुख की बेटी सुहाना अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या को सपोर्ट करने पहुंचीं।
कार्तिक यहां अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा से गले मिलते नजर आए।
कार्तिक-इब्राहिम-सारा की बॉन्डिंग की चर्चा
इस स्क्रीनिंग इवेंट से सेलेब्स के कई वीडियोज सामने आए जो वायरल हैं। यहां कार्तिक अपनी एक्स सारा अली खान के साथ बेहद कम्फर्टेबल नजर आए। वो सारा और उनके भाई इब्राहिम के साथ मस्ती-मजाक करते नजर दिखे।
इस मौके पर कार्तिक की इब्राहिम के साथ भी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने काे मिली।
सुहाना को भीड़ से बचाते दिखे अगस्त्य
वहीं इवेंट से वायरल कुछ वीडियो में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल नजर आए। इस दौरान अगस्त्य, सुहाना को भीड़ से बचाते भी दिखे।
इवेंट से जाने से पहले सुहाना ने अगस्त्य (व्हाइट शर्ट में) को साथ चलने का इशारा किया।
इस मौके पर शाहरुख के डुप्लीकेट ने सुहाना के साथ सेल्फी ली।
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी अपने बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ नजर आईं।
इवेंट में करण जौहर के साथ सारा और इब्राहिम।
अनन्या की कॉमेडी सीरीज ‘कॉल मी बे’ 6 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। इसमें अनन्या एक ऐसी अमीर लड़की के रोल में नजर आ रही हैं जिसे उनके परिवार ने घर से बाहर निकाल दिया है।
इस सीरीज में अनन्या के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा और वरुण सूद अहम रोल में नजर आएंगे।