Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
HomeदेशAI इंजीनियर अतुल सुभाष का बेटा किसे मिलेगा?: पोते की कस्टडी...

AI इंजीनियर अतुल सुभाष का बेटा किसे मिलेगा?: पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट गए दादा-दादी, मां का अधिकार ज्यादा; लेकिन परिस्थितियां अलग


AI इंजीनियर अतुल सुभाष के 4 साल के बेटे व्योम को पुलिस अब तक नहीं खोज पाई है। अतुल के माता-पिता पोते को खोजने और कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कोर्ट में हेबियस कॉर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) याचिका लगाई है।

.

इस पर शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक की सरकारों को नोटिस जारी कर बच्चे की स्थिति की जानकारी 7 जनवरी तक देने को कहा है।

अब सवाल उठ रहा है कि पुलिस अब तक बच्चे को सामने क्यों नहीं ला पाई है? अगर बच्चा मिल गया तो उसकी कस्टडी किसे मिलेगी? क्या अतुल के माता-पिता या बच्चे के नाना-नानी को उसकी कस्टडी मिलेगी? इस सवालों को जानने के लिए पढ़िए और देखिए स्पेशल रिपोर्ट…

इसलिए अतुल के माता-पिता चाहते हैं पोते की कस्टडी

अतुल के पिता पवन मोदी अपने पुत्र विकास मोदी और पत्नी के साथ पुलिस के बुलावे पर बेंगलुरु गए हैं। वहां उनको बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। शनिवार को वह बेंगलुरु पहुंचे हैं। हालांकि, उनका बयान अभी दर्ज नहीं हो पाया है।

पवन मोदी ने भास्कर को फोन पर बताया, ‘पोते की कस्टडी इसलिए चाह रहे हैं कि निकिता के परिवार वाले अपराधी किस्म के हैं। अगर बच्चा उनके पास रहेगा तो वह भी अपराधी बन जाएगा। अपने पोते को अपनी कस्टडी में लेकर दूसरा अतुल सुभाष बनाना चाहते हैं।’

‘याचिका में बच्चों के पालन पोषण के लिए कस्टडी की मांग की है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा। अगर वहां भी न्याय मिल नहीं मिला तो राष्ट्रपति के पास जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।’

QuoteImage

अतुल के बेटे व्योम का क्या होगा

हिंदू माइनॉरिटी एंड गार्जियनशिप एक्ट 1956 के अनुसार, पिता की डेथ हो गई है और मां जेल में हो तो मां पुलिस या कोर्ट के माध्यम से बच्चे की कस्टडी ले सकती है। कानूनन एक बच्चे की कस्टडी का पहला अधिकार मां या पिता का ही है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ एपी सिंह का कहना है, ‘एक्ट के अनुसार तो बच्चे पर मां का अधिकार ज्यादा दिखता है, लेकिन ये परिस्थिति विपरीत है। यहां कोर्ट बच्चे की सलामती को ध्यान में रखकर फैसला ले सकता है। दादा-दादी को अधिकार मिल सकता है।’

सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट मीनाक्षी आरोड़ा ने कहा-

QuoteImage

अभी बच्चे के देखभाल के लिए दादा-दादी ही बाहर हैं। कोर्ट बच्चे का वेलफेयर देखेगा। बच्चे की सुरक्षा और बेहतर पेरेंटिंग को देखा जाएगा, इसके लिए जरूरी नहीं कि नेचुरल रिलेशन का आदमी ही हो।

QuoteImage

अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा था- माता पिता को दी जाए बेटे की कस्टडी

‘मेरे केस की सुनवाई का लाइव टे​लिकास्ट हो। पत्नी मेरा शव न छू सके। यदि भ्रष्ट जज, मेरी पत्नी और उसके परिजन को कोर्ट बरी कर दे तो मेरी अस्थियां उसी अदालत के बाहर किसी गटर में बहा दी जाएं। मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को दी जाए।’

यह अंतिम इच्छा 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की है। उसने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले ये बातें 24 पेज के सुसाइड नोट में लिखी थी। हर पेज के ऊपर लिखा था- जस्टिस इज ड्यू।

उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

नोट में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा था कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था और इस पर उक्त जज हंस पड़ी थीं।

अतुल सुभाष के पिता पवन और मां अंजू मोदी।

अतुल सुभाष के पिता पवन और मां अंजू मोदी।

17 दिसंबर को अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा था

QuoteImage

मैं अपने भारत के न्याय प्रणाली पर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं। हमारी न्याय प्रणाली बहुत अच्छी है, लेकिन उसका दुरुपयोग भी हो रहा है। मैं तो उस पोते का दादा हूं, जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। जिसका चेहरा मैंने आज तक कभी सामने से नहीं देखा। मुझे डर है कि अगर वह आपराधिक किस्म के लोगों के साथ रहेगा तो कहीं वह भी अपराधी ना कहलाए।

QuoteImage

अतुल की मां अंजू मोदी ने कहा-

QuoteImage

मैं हर चीज को सह लेती थी, लेकिन अब मेरी बस यही इच्छा है कि मैं अपने पोते को अपने सामने देखूं। मेरा पोता, मेरा दूसरा अतुल सुभाष होगा। मैं अपने पोते के सहारे जी लूंगी। मेरे पोते को कोई दिलवा दो। अभी तक व्योम का कोई पता नहीं चल पाया है। वह कहां है, किसके साथ है। पुलिस भी उसकी लगातार छानबीन कर रही है।

QuoteImage

ग्रॉफिक्स के जरिए जानिए बच्चे की कस्टडी से जुड़े हर सवाल का जवाब

———————–

अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

सुसाइड से पहले AI इंजीनियर ने रखा गिफ्ट: नोट लिखा- मेरे प्यारे बेटे को यह 2038 में देना, दादी बोली- वह मेरा दूसरा अतुल सुभाष

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में हर दिन नई बात सामने आ रही है। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास और साला इस वक्त पुलिस गिरफ्त में हैं। वहीं, अतुल का परिवार अब अपने पोते को लेकर चिंतित है। पूरा परिवार उसको खोज रहा है। अतुल का बेटा व्योम 4 साल का होने वाला है। 20 फरवरी को उसका जन्मदिन है। अतुल ने बेटे के लिए एक खास गिफ्ट तैयार करके रखा था। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular