56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने सलमान खान के काम की तारीफ की और एक्टर को सपोर्ट किया है। सिकंदर के रिलीज होने के बाद सलमान को ट्रोल किया जा रहा था। कोई कह रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही। तो कई लोग कह रहे थे कि सलमान खान अब बूढ़े हो गए हैं। इन्हीं सब पर अब अक्षय ने ट्रोलर्स की फटकार लगाई है।
सलमान टाइगर है और हमेशा रहेगा- अक्षय
अक्षय से हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पूछा गया कि आज कल बड़े स्टार्स की फिल्में नहीं चल रही हैं। सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी नहीं चली। इस पर आपका क्या कहना है?’ अक्षय ने जवाब में कहा, ‘यह गलत बात है। ऐसा हो ही नहीं सकता है। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। सलमान एक ऐसी नसल का टाइगर है जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता। वो मेरा दोस्त है, वो हमेशा रहेगा।’

सोशल मीडिया पर फैंस ने की अक्षय की तारीफ
अक्षय कुमार का सलमान खान को सपोर्ट करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय की काफी तारीफ कर रहे है। साथ ही दोनों की दोस्ती को लेकर भी काफी बातें हो रही है। यूजर कमेंट कर के दोनों को फिर से साथ काम करने लिए भी कह रहे हैं।


फिल्म केसरी 2 में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी 2 की बात करे तो यह फिल्म 18 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म केसरी 2 के चलते अक्षय कुमार प्रमोशनल इवेंट से बिजी हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे।

‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, बात करें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ की तो यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। 17 दिनों में ‘सिकंदर’ ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 109.56 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।