Last Updated:
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. सोना खरीदना शुभ माना जाता है. 30 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र में सर्वाद्धसिद्धि योग बनेगा.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का विशेष महत्व है.
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.
- 30 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र में सर्वाद्धसिद्धि योग बनेगा.
- भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया पर हुआ था.
Akshaya Tritiya : वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. अक्षय तृतीया की दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का जन्म हुआ था.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन बहुत ही सिद्ध और अबूझ मुहूर्त होता है. मत्स्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान होता है. इस बार अक्षय तृतीया का पर्व और भी खास है क्यूंकि इस बार कई अच्छे ज्योतिषीय योग भी बन रहे हैं.आइए विस्तार से जानते हैं अक्षय तृतीया का महत्व.
अक्षय तृतीया का महत्व : पुराने के अनुसार अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु ने अपने अक्षिता अवतार भगवान परशुराम के रूप में जन्म लिया था. धार्मिक मान्यताओं की अनुसार सतयुग, द्वापर और त्रेतायुग के शुरू होने की गणना अक्षय तृतीया से होती है. इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है.
Mobile Numerology: बहुत खराब हैं ये मोबाइल नंबर, जीवनसाथी के लिए बन सकते हैं मुसीबत ! आज ही कर दें बंद
सोना खरीदने का महत्व : अक्षय तृतीया पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्वर्ण धातु अर्थात सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है. इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में स्थाई रूप से वास करती है.
अक्षय तृतीया पर विशेष ज्योतिष योग : अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को बुधवार के दिन होगा. इस दिन रोहिणी नक्षत्र शोभन योग एवं चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि बुधवार के दिन रोहिणी नक्षत्र होता है तो सर्वाद्धसिद्धि योग का निर्माण होता है. इस दिन बिना किसी मुहूर्त और के विवाह, मांगलिक आयोजन, प्रतिष्ठान शुभारम्भ एवं गृह प्रवेश आदि कार्य किए जा सकते हैं.
Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा के पाठ से नहीं होगा हार्ट अटैक! ब्लड प्रेशर-अनिद्रा से भी होगा बचाव, शोध में खुलासा
सोना की जगह खरीदें यह चीज : अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है मानता है इस दिन सोना खरीदने से सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. यदि आप महंगाई अथवा धन की कमी की वजह से सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इस दिन श्रीयंत्र, पीली कौड़ी अथवा मिट्टी के मटके को खरीद सकते हैं. यह बाजार में बहुत आसानी से और सस्ते दामों में उपलब्ध रहते हैं. मान्यता है इन चीजों को खरीदने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन पर बनी रहती है.